- कहा, पैट्रोल डीजल हुआ 100 के पार नही चाहिए मोदी सरकार
- पैट्रोल मंहगा होने की वजह से आम आदमी के लिए वाहन चलाना हुआ मुश्किल : दता/टपारिया
लुधियाना (विशाल, सचिन)- महिला कांग्रेस विधानसभा दक्षिणी में बेलगाम पैट्रोल की कीमतो के विरोध में स्थानीय शेरपुर चौंक में महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजविन्द्र कौर व निक्की रियात के नेतृत्व में वाहनों पर फूल चढ़ाकर अनोखे ढंग से केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध जताया । प्रदर्शन में पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता दता व लुधियाना महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया विशेष तौर पर शामिल हुई। महिलाओ के हाथों में पकड़े पोस्टरों पर कड़वे शब्दों में लिखे पैट्रोल डीजल हुआ 100 के पार नही चाहिए मोदी सरकार जैसे मंहगाई के खिलाफ कटाक्ष करते अनेक नारों की तरफ राहगीरों का ध्यान आर्कषित किया। पंजाब महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता दता व लुधियाना महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया ने प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि महिला नेत्रियो ने वाहनों पर फूल चढ़ाकर व वाहनों की आरती उतारकर इसलिए अनोखे ढंग से विरोध इसलिए जताया है क्योकि मंहगा पैट्रोल होने की वजह से आम आदमी के लिए वाहन चलाना मुश्किल हो गया है इसलिए महिला कांग्रेस नें कुभकर्णी नीद से रही मोदी सरकार को जगाने के लिए आम जनता की आवाज बनकर ये प्रदर्शन किया है । उन्होने कहा कि मंहगाई की मार से मध्यमवर्गीय परिवारों को दो वक्त रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है।मोदी सरकार पर कटाज्ञ करते हुए उन्होने कहा कि सिलैंडर 880 रुपये, पैट्रोल 100 लीटर से पार हो चुका है। उक्त मंहगी हुई वस्तुओ के अलावा रसोई में प्रतिदिन प्रयोग होने वाले 100 से ज्यादा प्रोडक्ट भी मंहगे हो चुके हैं। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि वह बेलगाम मंहगाई को काबू कर जनता को राहत प्रदान करें।इस अवसर पर महिला कांग्रेस की पंजाब,लुधियाना,ब्लाक व वार्ड स्तर की सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।