- मोदी सरकार के शासनकाल में मंहगाई नाम की डायन लूट रही है संसार : लीना टपारिया
लुधियाना (विशाल, सचिन)- विधानसभा आत्म नगर में महिलाओं ने मटके फोड़ कर कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ रोष प्रर्दशन किया। महिला कांग्रेस आत्मनगर ब्लाक अध्यक्ष सीमा सचदेवा व अमरजीत रानी के नेतृत्व में स्थानीय गिल रोड पर एक्त्रित हुई प्रर्दशनकारियो का नेतृत्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष लीना टपारिया किया। कमरतोड़ मंहगाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा नेतृत्व की चुप्पी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लीना टपारिया ने अनोखे अंदाज में दोहा प्रस्तुत करते हुए कहा,’ मंहगाई नाम की डायन लूट रही संसार , नोचने को जनता का मुंह बैठी भाजपा सरकार ’ का वर्णन करते हुए कहा कि मोदी सरकार के शासनकाल में डायन के रुप में मंहगाई दिनदिहाड़े जनता को बेहाल कर रही है। दूसरी तरफ भाजपा नेतृत्व चंद व्यापारिक घरानों के हाथों जनता को लुटते हुए तमाशा देख रहा है। महिलाओं की तरफ से मटके फोड़ कर मंहगाई के खिलाफ रोष प्रर्दशन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार जब इंसान मातृ लोक छोड़ परलोक गमन करता है तो अंतिम संस्कार से पूर्व मटका फोडक़र उससे सभी रिश्ते समाप्त करने की परम्परा है। आज महिला कांग्रेस ने मटके फोड़ कर मोदी सरकार को झंझोडऩे का प्रयत्न किया है कि शायद मटके फोडऩे से केंद्र में सातसीन लोग मंहगाई से अपना रिश्ता तोड़ कर जनता को राहत प्रदान करें।