Tuesday, December 9

लुधियाना के श्री दण्डी स्वामी मन्दिर में श्री राधा कृष्णजी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा 12 जुलाई से 18 जुलाई तक

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- में सिविल लाइन स्तिथ श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में श्री दण्डी स्वामी महाराज जी की असीम कृपा से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प. श्री राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में किया जा रहा है।जिसमें विशेष रूप से  गोवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज जोदपुर से कथा करने के लिए पधार रहे है।कथा का आयोजन 12 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रतिदिन सायंकाल 5 बजे से 8 बजे तक किया जा रहा है। कथा के उपलक्ष्य में 12 जुलाई को शोभायात्रा सायं 4.30 बजे निकाली जाएगी।इसी तरह रोजाना प्रभातफेरी सुबह 6 बजे से श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मन्दिर में निकाली जाएगी।हरि भक्तो से प्रार्थना की कथा में पधार कर श्री महाराज जी की कृपा प्राप्त करे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com