- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ का गुणगान किया
लुधियाना (मदनलाल, राजीव) एंब्रोसिया ग्रीन्स मलेरकोटला रोड पैलेस में गर्ग परिवार ने करवाई मां की चौंकी सुभाष गर्ग दीपिका गर्ग ने पूजन करवाया राज कुमार कृष्ण गर्ग राकेश गर्ग सुरेश गर्ग नितिन सुमित ने ज्योति प्रचंड की ईना नेहा दीपेश जैविश ने चुनरी की रसम अदा की गुरु मां चिंकी गांधी ने मां को भोग अर्पण किया माता वैष्णो देवी मंदिर आत्म नगर से अशोक सिंगला नरेंद्र सेतिया एम पी जिंदल राज कुमार वर्मा नरेश गोयल प्रवीण बजाज कुलदीप सिंगला ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मां का गुणगान किया ,,, मां की धुन में रहता हु,,,,ले नाम तू चिंतपूर्णी दा ,,,, शुक्र गुजारा तेरा ,,,,, फूल कृपा भेट पर भगतो ने झूम कर हजारी भरी गर्ग परिवार ने मिल कर मां की आरती की ओर प्रसाद बांटा