लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- में फ्री बर्ड्स क्लब की ओपनिंग हुई।जिसमें क्लब डायरेक्टर गुनीता बिंद्रा ने बताया की यह क्लब सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्कि बिजनेस के काम के लिए भी होगा और इस क्लब में युवा आइकन को भी आने का मौका मिलेगा की वो भी अपना टैलेंट दिखा सके।क्लब की ओपनिंग में सभी मेंबर्स को बहुत सारे रिटर्न गिफ्ट दिए गए। उन्होंने वहां तंबोला खेली और खूब डांस किया।गेम्स के विजेताओं को नटराज ज्वैलर्स के तरफ से गिफ्ट्स दिए गए।क्लब की ओपनिंग सेरेमनी में केक भी कट किया गया।इस क्लब में चीफ गेस्ट के रूप में कई हस्तियों ने हिस्सा लिया सिम्मी चोपड़ा पशान,सुखविंदर कौर, देव हीर, इंदिरा अहलूवालिया, जैस्मीन अहलूवालिया ने हिस्सा लिया।इसके साथ क्लब मेंबर्स में निदेशक अनुपमा रावल,निदेशक प्रभजोत कौर ,वाइस अध्यक्ष कशिश नंदा, सलाहकार बावा मागो ,सचिव अमन सिदाना, कार्यकारी प्रमुख पिंकी,यूथ आइकॉन जेसिका बिंद्रा और सांस्कृतिक सलाहकार हीना भंडारी आदि उपस्थित थी।
Previous Articleशहीदों की बदौलत आज हम शांति से जी रहे है : वरुण मेहता