- शिवसेना हिन्दुस्तान ने किया जिला इकाई का विस्तार
लुधियाना (विशाल, रिशव )-शिवसेना हिन्दुस्तान की बैठक स्थानीय सर्कट हाउस में जिलाध्यक्ष दविन्द्र भगारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा व पंजाब अध्यक्ष संजीव देम विशेष तौर पर बैठक में उपस्थित हुए । इस दौरान जिलाध्यक्ष दविन्द्र भगारिया ने लुधियाना इकाई का विस्तार करते हुए विकास धीमान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित मरवाहा को उपाध्यक्ष, भागिश जैन को महासचिव, रितेश स्याल को कोषाध्यक्ष, हनी कुमार व नवदीप राजपूत को सचिव को नियुक्ति किया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को सिरोपा पहनाकर निष्काम से देश,समाज व संगठन सेवा की शपथ दिलाई। पवन गुप्ता ने पंजाब में हिन्दुओ के साथ सौतेले व्यव्हार के आरोप लगाते गुए कहा कि समय-समय की सरकारों ने हिन्दुओ के वोट तो बटोरे मगर सतासीन होने के बाद आम हिन्दू नागरिक को तो मान सम्मान देना तो दूर की बात है । बल्कि अपनी ही पार्टी के हिन्दू विधायकों तक को सम्मान नहीं दिया। वर्ष-2022 के चुनाव से 6 माह पूर्व जनता को बेवकूफ बनाने के लिए झूठे वायदों से वोट बटोरने की राजनितिक दलों में लगी होड़ पर चर्चा करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि मुफ्त में बिजली जैसे लोक लुभावने वायदे कर सरकारी खजाने को लु्टाने की बात तो हर राजनितिक दल कर रही है। मगर जनता को यह कोई नहीं बता रहा कि राज्य पर करीब तीन लाख करोड़ का कर्ज कौन उतारेगा? अच्छी दवाई व पढ़ाई कौन देगा? बेरोजगारों की बढ़ती कतारों की लंबाई कौन कम करेगा? अघोषित बिजली कटो को ख्तम कर 24 घंटे बिजली कौन देगा? का जवाब किसी राजनितिक पार्टी के पास नहीं है। उन्होने राजनितिक दलों से आग्रह किया कि वह जनता को मुफ्त हर चीज देने का झुनझना थमाने की बजाए राज्य की तरक्की व हर वर्ग को समान अधिकार देने की बात करें। वर्ना देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण शर्मा व पंजाब अध्यक्ष संजीव देम ने कहा कि पंजाब में आतंकवाद के दौर में देश की एकता व अंखडता के लिए आंतकियों के हाथों शहीद हुए 35 हजार पंजाबियो के परिवारों के लिए घोषित 781 करोड़ रुपये का पैकेज पंजाब सरकार जल्द रिलीज करे। जिलाअध्यक्ष दविन्द्र भगारिया ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए कहा कि जल्दी ही जिला व्यापार सेना, युवा सेना, ग्रामीण सेना व मजदूर सेना का पुर्नगठन कर पदाधिकारियो को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इस अवसर पर शमाकांत पांडे, जसबीर राजू, नरिन्द्र भारद्धाज सहित अन्य भी उपस्थित थे ।