Monday, December 8

श्री हिन्दू तख्त ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन,निर्दोष हिन्दुओ पर हमले कतई सहन नही करेगे : वरुण मेहता

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)-  गत दिनों गुरदासपुर जिले में एक फ़ौज के सिपाही को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा धर्म के आधार पर जान से मारने व उसके बाद कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू समाज के विरुद्ध की जा रही अभद्र टिप्पणियों के विरोध में आज श्री हिंदू तख्त द्वारा प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता व जिला प्रधान रोहित शर्मा भुटटो के नेतृत्व में एक रोष मार्च कर एडीसी जनरल को ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने मांग की के कुछ कट्टरपंथी ताकतें पंजाब के शांतमय माहौल को खराब करने के लिए सक्रिय हो रही हैं खास तौर पर धार्मिक हिंसा फैलाने के लिए धर्म के आधार पर कुछ  बेगुनाहों को निशाना बना रहे हैं उन्होंने अपने ज्ञापन में उक्त दीपक ठाकुर के कातिलों को गिरफ्तार करने सहित इस घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों को शह देने व सोशल मीडिया के जरिए भविष्य में ऐसे और कृत्यों को अंजाम देने के किए जा रहे भ्रामक प्रचार के दोषियों को भी तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.वरुण मेहता व रोहित भुटटो ने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट है व पहले भी पंजाब के अमन-चैन को खराब करने के लिए विदेशी ताकतें सक्रिय रही हैं अब दोबारा पाकिस्तान समर्थित कुछ खालिस्तान ताकते पंजाब के  माहौल को खराब करने के लिए सक्रिय हो रही हैं उनके द्वारा पिछले 2 वर्षों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धर्म के नाम पर बेगुनाहों से बेगुनाहों से मारपीट की गई ऐसी घटनाओं से पंजाब में धार्मिक उन्माद फैल सकता है लेकिन श्री हिन्दू तख्त ने हमेशा ही सभी धर्मों का सम्मान किया है लेकिन बार-बार शरारती तत्व हिन्दू धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार करें या निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार करें यह हम कतई सहन नहीं करेंगे उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उक्त शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि पंजाब सरकार दीपक ठाकुर की हत्या की उच्चस्तरीय जांच करवाएं व धार्मिक आधार पर हिंसा फैलाने वालों को सख्त कार्रवाई करें.मेहता व भुटटो ने कहा कि दीपक ठाकुर के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश भर से श्री हिन्दू तख्त के कार्यकर्ता भारी संख्या में भाग लेंगे.इस अवसर पर सोनी राणा,अजय पटियाल,शेल डडवा,शिव कुमार,जोंनि,भलवान , राजपूत ,रोहित शर्मा व अन्य भी उपस्थित थे.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com