Sunday, May 11

अकाली दल ने संजीव एकलव्य को बनाया एस.सी. विंग का सीनियर वाइज प्रैजीडैंट नियुक्ति किया

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-डा. अंबेदकर दलित विकास मंच पंजाब के प्रधान व अकाली नेता संजीव एकलव्य को शिरोमणी अकाली दल एस. सी. विंग का सीनियर वाइस प्रैजीडैंट नियुक्त किया गया। पूर्व मंत्री व एस. सी. विंग के प्रधान गुलजार सिंह राणिके ने रविवार को अपने अमृतसर स्थित निवास पर संजीव एकलव्य को नियुक्त पत्र सौंपा। संजीव एकलव्य ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी प्रधान सुखबीर बादल, बिक्रम सिंह मजीठिया, गुलजार सिंह राणिके व राजकुमार अतिकाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अकाली दल एकमात्र ऐसी पार्टी है,जिसने दलितों को हमेशा सम्मान व उनके बनते अधिकार दिए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एस.सी. विंग के उपप्रधान के तौर पर उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसके जरिए वह दलित समाज के साथ साथ आम लोगों की समस्याओं के समाधान का भी प्रयास करेंगे।इस मौके पर डा. आंबेडकर दलित विकास मंच के शहरी प्रधान सूरज सौदा, रघुबीर मारुति, बलबीर सिंह, सुनील रावत, विनोद चौहान,अरुण कैंप समेत अन्य भी मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com