लुधियाना,(अरुण जैन)-लुधियाना विश्वकर्मा चौक के निकट बाबा बन्दा सिंह बहादुर रोड़ पर स्थित राजपूत भवन मे जिला राजपूत सभा द्धारा आयोजित एक बिशेष मिटिंगकी गई जिसमें उतरी भारत के ओबीसी नेता प्रदेश राजपूत सभा के पंजाब अध्यक्ष कुलबन्त सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर पंजाब मे आगामी विधानसभा के चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाने पर जोर दिया गया. चुनावों पर चर्चा करते हुए सभी राजनीति पार्टियों से जुड़े राजपूत स्वर्णकार बिरादरी के लोगो को सत्ता और संगठन में उचित भागीदारी देनी की मांग की पंजाब के सभी जिलो मे राजपूत स्वर्णकारके लोगो को एक एक टिकट देने की मांग की जो लम्बे समय से राजनीतिक पार्टियों से जूड़े हुए है । जो राजनीतिक दल अनदेखी करेगा 2022 के विधानसभा चुनावों मे राजपूत स्वर्णकार बिरादरी के लोगो को चुनाव मेदान उतार कर समाज अपनी संख्या बल के आधार पर इस बार सियासी ताकत दिखाएंगे। इस बार बहुत से दल एक साथ चुनाव मेदान मे होगे बहुकोणीय मुकाबला मे बिरादरी के लोग सख्या बल के अधार पर आराम से अपने उम्मीदवार आजाद भी जिता सकती है राजपूत स्वर्णकार के लोगो । राजनीतिक तौर पर समाज के अधिकांश लोग कांग्रेस-भाजपा ,अकाली दल, आम आदमी पार्टी ,लोक इंसाफ पार्टी जुड़ हैं। सभी दलों मे से समाज प्रत्याशी मांग रहे हैं। सभा मे जिला लुधियाना के प्रधान परमदीप सिंह जौड़ा ने कहा की अगर राजनीतिक दल विधानसभा चुनावों मे राजपूत स्वर्णकार समाज की अनदेखी करती है समाज के लोग दूसरी बिरादरी के लोगो के साथ संगठित हो कर उनके ओर अपनी बिरादरी के लोगो को जित दिला कर विधानसभा सभा मे भेजा जाऐगें ।आबादी के आधार पर सियासी ताकत दिखाएंगे ।इस बार बहुकोणीय मुकाबला जीत निश्चित है। हमारे समाज के लोगो को शिक्षा, रोजगार व नौकरी आदि में अवसर नहीं मिला। इसका एकमात्र कारण समाज की पीड़ा को समझने वाला कोई भी अपना -नेता नहीं होना । सभी वोट की राजनीति करके समाज को धोखा देते रहे हैं। इसलिए समाज ने निर्णय लिया कि राजपूत स्वर्णकार समाज की आवाज अब हमें खुद बनना होगा। इस अवसर राजपूत बिरादरी के नेता रमेश कंडा, कप्तान सिंह अष्ट, दलबीर सिंह, बेअंत सिंह जौड़ा, सुभाष वर्मा,ऐडवोकेट अरूण खुरमी, सुमन वर्मा,महिन्द्र सिंह चौहान,हरजीत सिंह जौड़ा , सतनाम सिंह भूटो,जसविंदर सिंह राजपूत, सतीन्दर सिंह टोनी कुलवीर सिंह,जगतार सिंह ,सुखप्रीत सिंह गुरमीत कोर, रचना वर्मा आदि उपस्थित थे ।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ