- तुरंत अध्यापकों और लेक्चर आरो की वाजिब मांगे स्वीकार करें पंजाब सरकार-राजीव कुमार लवली
- अध्यापक यूनियन के कई नेताओं ने आज आजाद समाज पार्टी से मिलकर अपनी समस्याओं के बारे में करवाया अवगत
लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना पंजाब के अध्यापक यूनियन की ओर से खास तौर पर जिनमें एससी बीसी अध्यापक शामिल थे उन्होंने आजाद समाज पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से उनकी मांगे लटकी हुई है पंजाब सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही उन्होंने कहा कि पंजाब में पिछले सालों में सरकारी स्कूलों के अंदर विद्यार्थियों की संख्या तो बढ़ गई है पर अध्यापकों की तादाद और बढ़ाने की जगह घटा दी गई है इतना ही नहीं कई लेक्चरर पिछले कई कई सालों से अपनी प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.इस अवसर पर राजीव कुमार लवली ने कहां के वह आजाद समाज पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पंजाब को यह अपील करते हैं कि अध्यापकों को तुरंत उनकी वाजिब मांगे पूरी की जाएं और उनकी नियुक्तियों को और बढ़ाया जाए राजीव कुमार लवली ने कहा कि पंजाब में स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर तो बढ़ाया गया है लेकिन उनको चलाने के लिए बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों को नियुक्त नहीं किया जा रहा इतना ही नहीं जो अध्यापक पढ़ा रहे हैं उन पर कई कई अन्य विषय पढ़ाने का भी प्रेशर है इसलिए सरकार को इस मामले में तुरंत अध्यापकों को राहत देनी चाहिए श्री राजीव कुमार लवली ने कहा कि हमारे देश का भविष्य विद्यार्थी हैं इसीलिए उनके सुनहरी भविष्य को देखते हुए अध्यापकों की वाजिब मांगों को तुरंत सरकार को मान लेना चाहिए.इस अवसर पर राजीव कुमार लवली से मिलने के लिए पंजाब अध्यापक एसोसिएशन के कई नेता गन जिनमें यूनियन के सीनियर उपाध्यक्ष बलविंदर लताला, जिला अध्यक्ष गुरुजयपाल सिंह, मनिंदर सिंह खालसा, रंजीत सिन्हा हठुर, अमरजीत सिंह चीमा, धर्मेंद्र सिंह, मनोहर सिंह दाखा, भूपेंद्र सिंह चंगन, आज़ाद समाज पार्टी के अन्य नेता और अध्यापक आजाद समाज पार्टी के नेताओं से मिले।