
लुधियाना (संजय मिका)वार्ड नं 55 ज्योति क्लब की तरफ से गणेश नगर ज्योति धर्मशाला में कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का कैम्प आयोजित किया गया जिसमें हल्का सेंट्रल विधायक सुरिन्दर डावर के पुत्र मानिक डावर, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा,रिंकू मल्होत्रा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्य रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर श्री मानिक डावर और रिंकू मल्होत्रा ने कहा कि हल्का विधायक श्री सुरिन्दर डावर का मुख्य लक्ष्य है कि मेरे हल्के में जल्द से जल्द कोरोना वेकसिन 100% लगवा दी जाए इस कैम्प में 255 लोगों ने टीकाकरण करवाया वार्ड नं 55 में ये चोथा कैम्प है इस अवसर पर वरिंदर अरोड़ा टीटू , हैप्पी जी , रमेश कुमार, नरिंदर कुमार, बाबु राम, रवि कपूर,
रविंदर सिंह गुलाटी, पार्षद गुरुमुख सिंह मिट्ठू,विपन अरोड़ा, सतीश तलवाड, राज कुमार पप्पी, शम्मी लहर आदि उपस्थित थे