Sunday, May 11

अगर पंजाब का व्यापारी दुखी होगा तो राज्य कैसे करेगा उन्नति :पुष्पिंदर सिंगल

  • जल्द होगी ट्रेड सैल की टीम की घोषणा हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिका)-क्लब रोड स्थित जिला भाजपा ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मितल जी के निवास स्थान पर एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में विशेष रुप से जिला भाजपा अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल व सचिव रामकुमार गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित हुए।मीटिंग में हरकेश मित्तल द्वारा पुष्पेंद्र सिंगल को व्यापारियों को व्यापार करने में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया गया।इस अवसर पर पुष्पेंद्र सिंगल ने हरकेश मित्तल को जल्द ही ट्रेड सैल की टीम घोषित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि आज कांग्रेस के राज में अफसर शाही नीतियों के कारण व्यापारी बहुत दुखी है।पंजाब में 2022 में विधानसभा चुनाव है।कांग्रेस की व्यापार विरोधी नीतियों के कारण आज व्यापारी सता में बदलाब चाहता है।अगर पंजाब में उनकी सरकार सता में आई तो पहल के आधार पर व्यापारियों की समस्याओं के हल किए जायेगे।हरकेश मित्तल नेकहा कि व्यापारी पंजाब की रीढ़ की हड्डी है।व्यापारियों के दिए टैक्स से पंजाब की अर्थव्यवस्था चलती है।अगर पंजाब का व्यापारी ही दुखी होगा तो राज्य कैसे उन्नति करेगा।इस अवसर पर दीप्ति शर्मा,ऋषि बांसल,महेश गुप्ता,पवन बत्रा,शक्ति गोयल,मुनीश गोयल,अवनी शर्मा,राजीव जैन,राकेश जैन,मुकेश गौतम,प्रेम ग्रोवर,मनोज लिखी,सुरिंदरबीर सिंह,विकास गर्ग आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com