Sunday, May 11

स्वयं-भू राष्ट्र भक्त नेताओ के दबाव में शहीद इंदिरा गांधी का अपमान करने वालों पर दर्ज नहीं हो रहा अपराधिक मामला : बब्बू वालिया

लुधियाना,(विशाल,राजीव)- शास्त्री यंग वैल्फेयर सोसायटी ने दरेसी मैदान स्थित शास्त्री स्मारक में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री व शहीद इंदिरा गांधी की प्रतिमा खंडित करने वालों पर चार दिन बाद भी मामला दर्ज न करने की कड़े शब्दों में निंदा की। सोसायटी के अध्यक्ष अजय वालिया बब्बू ने पुलिस प्रशासन पर मूर्ति खंडित करने वाले राम लीला कमेटी के सदस्यों  पर मामला न दर्ज करने के आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कुछ स्वयं-भू बने राष्ट्र भक्त नेताओं के दबाव में आकर पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करने वालों को संरक्षण दे रही है। जिसे सोसायटी बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर अगले 24 घंटो में आरोपियो पर मामला दर्ज न किया तो अदालत की शरण में जाकर इंसाफ की गुहार लगाई जाएगी। उन्होने कहा कि राम लीला कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान मेरी तरफ से दरेसी मैदान पर कब्जे को लेकर शुरु की गई कारवाई के चलते बौखलाहट में किया है। महानगर के कांग्रेसियो की तरफ  से इस मामले में चुप्पी साध कर अप्रत्यक्ष रुप से की जा रही आरोपियो मदद पर वालिया ने कहा कि इंदिरा-नेहरु परिवार के नाम पर सता सुख हासिल करने वाले लोद निजी स्वार्थो की पूर्ति के लिए इंदिरी जी के अपमान पर खामोशषी धारण कर आरोपी राम लीला कमेटी के सदस्यों का साथ दे रहें है। इस अवसर पर अशोक थापर, सतीश सोनी, शम्मी शर्मा, हरीश पासी, नंद लाल मेहरा, भारत भूषण शर्मा, सुरेश भोला, मनोज, राकेश चड्डा, राजीव सूद पिंका, विजय वालिया, दलीप कोच, हरीश विग, दविन्द्र कुमार, ककरी, सुरिन्द्र बावा, पार्थ वालिया, पवन चंदेल, अमन कुमार, शिव भारद्वाज, शाम चांदला, अमित चांदला, राजीव बंटी,ललित वालिया सहित अन्य भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com