Sunday, May 11

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दर्शन सिंह शिवालिक ने किया अगली अकाली दल की सरकार बनने का दावा; कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सुनाई खरी-खोटी

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना के विधानसभा क्षेत्र गिल से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दर्शन सिंह शिवालिक ने आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत का दावा किया है। वह विरोधियों पर भी बरसे और कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को खरी-खोटी सुनाई।पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार में लोगों को बिजली की पूरी सप्लाई मिलती थी। जबकि मौजूदा सरकार समय से पहले बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने में नाकाम रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को फेल बताया। कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर उन्होंने कहा कि वह मौसमी नेता है और बयान देकर वापिस घर में घुस जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी के अनिल जोशी द्वारा किसानों के समर्थन में दिए बयान पर, उन्होंने कहा कि जोशी सच कहते हैं कि किसानों का विरोध भाजपा को भारी पड़ेगा। हल्का गिल से कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह वैद को लेकर उन्होंने कहा कि विकास को लेकर वैद के सभी दावे झूठे हैं जो अकाली दल की सरकार में हुए कार्यों पर अपनी मोहर लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का 300 यूनिट बिजली देने का दावा मात्र छलावा है और यह कार्य तो प्रकाश सिंह बादल कई साल पहले कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता साढ़े 4 साल घर में दुबके रहने के बाद अब वोट मांगने के लिए निकल पड़े हैं। लेकिन लोग इन्हें अच्छी तरह से जानते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com