- डिंपल राणा के कार्यलय पंहुचे शेर सिंह राणा का हुआ पम्परागत अंदाज में स्वागत
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- राजपूत समाज के हितों के रक्षक व युवा पीढ़ी के आदर्श के रुप में विख्यात शेर सिंह राणा के स्थानीय शिवपुरी चौंक स्थित डिंपल राणा के कार्यलय पंहुचने पर राजपूत समाज ने उनका परम्परागत अंदाज में स्वागत किया। शेर सिंह राणा की तरफ से राजपूत समाज को संगठित करने के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए डिंपल राणा ने कहा कि बिखरे समाज को एक मंच पर लाकर संगठित करके उन्होने प्रंशसनीय कार्य किया है। वहीं अफगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां व उनकी समाधि स्थल की मिट्टी भारत लाकर शेर सिंह राणा ने राजपूत समाज का सिर गर्व से ऊंचा किया है। शेर सिंह राणा ने राजपूत समाज से संबधित युवा पीढ़ी को अपने पूर्वजों के बताए मार्ग पर चलते हुए देश व समाज के लिए कुछ कर दिखाने का आहवान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी के सहयोग के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है। राजपूत भाईचारे को आबादी के अनुपात से देश की राजनिति व सरकारी नौकरियों में भागीदारी न मिलने पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि समाज के जागरुक न होने के चलते राजनितिक दलों ने हमें उतना सम्मान नहीं दिया जितना मिलना चाहिए था। आओ हम सब संगठित होकर अपने हितों की रक्षा करें। इससे पूर्व डिंपल राणा ने अनिल ठाकुर, राकेश मिन्हास, बलवान ठाकुर, सोनी राणा, मिंटू राणा, राजेश रत्न भारद्वाज, अमित डोगरा, साहिल राणा, कुलदीप शर्मा, सतिन्द्रजीत राणा, नरेश ठाकुर, संजीव राणा, अविराज राणा, जीता प्वार, दलीप कुमार, रजनीश सूद सहित राणा को गुलदस्ते भेंट कर स्वागत कर उनकी तरफ से शुरु किए गए मिशन को सफल बनाने के लिए हर तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया।