- टीम राजा के दरबार की तरफ से आयोजित वैक्सीनैशन कैंप में 200 लोगो ने उठाया लाभ
लुधियाना (विशाल,राजीव)- टीम राजा के दरबार की तरफ से श्री दुर्गा माता मंदिर बी.आर.एस नगर में मंदिर कमेटी के सहयोग से वैक्सीनैशन कैंप का आयोजन किया गया । कैंप का 200 लोगो ने लाभ उठाया वही कैंप का उदघाटन यंगमैन इड्रस्टी के डायरैक्टर व श्री दुर्गा माता मंदिर सभा के चैयरमैन रमेश जगोता व अध्यक्ष बलविन्द्र अग्रवाल ने किया।टीम राजा के दरबार के प्रमुख सेवक राकेश बजाज ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीम राजा के दरबार की ओर से फ्री वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। वैक्सीनेशन कैंप में 200 के करीब लोगो ने वैक्सीन लगवाई। राकेश बजाज ने वैक्सीन को मानव जीवन के लाभदायक बताते हुए कहा कि हर नागरिक खुद वैक्सीन लगवा कर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित बनाए। उन्होने कहा कि हमें अफवाहों में आए बिना वैक्सीन लगवानी चाहिए । उन्होने कहा कि टीम राजा का दरबार की ओर से लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है । जागरूकता कैंप के माध्यम से लोगो को दूरी बनाकर चलने के संदेश के साथ साथ लोगो को मास्क, सैनेटाजर व पीपीए किटें भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि लोग सुरक्षित रह सके । वही राकेश बजाज ने कैंप में सहयोग करने पर श्री दुर्गा माता मंदिर सभा का धन्यवाद किया । इस अवसर पर मंदिर सभा के महासचिव सुनील शारदा,प्रिंस वालिया , टीम राजा के दरबार की तरफ से संजय खोसला,विजय बजाज,रामपाल शर्मा,अश्वनी गुप्ता,विसाल सूद,स्वामी शर्मा,वरिन्द्र गर्ग,सुरेश कोछड,दीपक कुमार,जगदीश कुमार,बौवी मितल,जगदीश कथूरिया,शमशेर बख्शी,परमजीत नरूला,विजय मोहन गोयल,सतीश गुप्ता,हरमोहन वालिया,प्रमोद,विकास खुल्लर व अन्य भी उपस्थित थे ।