Sunday, May 11

आस एहसास एनजीओ ने सेहत विभाग और प्रशासन से अपील कि उक्त पीड़ित महिला को न्याय मिले और क्लीनिक के डाक्टर के खिलाफ पूरी जांच की जाए-रूचि कौर बावा

  • लुधियाना  की  एक महिला ने एक क्लीनिक के डाक्टर पर डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

लुधियाना(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना में कुछ दिन पहले दुगरी की एक महिला ने एक क्लीनिक के डाक्टर पर डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिसमें उसके बच्चे की मौत हो गई थी। लुधियाना में शनिवार को सिविल हॉस्पिटल में जा कर आस एहसास एनजीओ की रूचि कौर बावा ने चार ओर सदस्यों के साथ महिला का हालचाल जान हर संभव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। एनजीओ द्वारा कई दिनों से इस मैटर को देख रहा है।रूचि कौर बावा ने कहा कि नार्मल डिलीवरी के दौरान महिला को 18 टांके लगाए गए और डिलीवरी के दो घंटे बाद तक भी महिला व परिवार के किसी सदस्य को डाक्टर ने नहीं बताया कि उनके बच्चे की मौत हो चुकी है, जबकि डिलवरी से पहले सब ठीक था।  तीन ग्राम खून रह जाने की स्थिति में महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।एनजीओ द्वारा इस बारे में लुधियाना सिविल सर्जन डा. किरन आहलूवालिया से  बात की थी और उन्होंने जांच चलने की बात कही है। एनजीओ ने सेहत विभाग और प्रशासन से अपील की है कि उक्त पीड़ित महिला को न्याय मिले और क्लीनिक के डाक्टर के खिलाफ पूरी जांच की जाए। सोमवार संस्था के सदस्य भी क्लीनिक जाएंगे और इस संबंध में उनके द्वारा लुधियाना डिप्टी कमिश्नर को भी कंप्लेंट दी जाएगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com