Sunday, May 11

उमस भरी गर्मी में भी बिजली दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इतनी बड़ी संख्या में किया धरना प्रदर्शन

पंजाब सरकार को बिजली की मांग और आपूर्ति का अहसास तक नहीं —–पुष्पेंद्र सिंगल 

लुधियाना लुधियाना (विशाल, रिशव )-भारतीय जनता पार्टी के लुधियाना के जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल के नेतृत्व में भाजपा लुधियाना द्वारा बिजली कटौती को लेकर पावरकाम के चीफ इंजीनियर के दफ्तर के बहार रोष प्रदर्शन करके धरना दिया गया ! भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा की बिजली कटौती को लेकर लुधियाना में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।भारतीय जनता पार्टी के बड़ी संख्या में  नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पावरकाम के चीफ इंजीनियर के दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन किया, धरना दिया और जम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हाथों  में सरकार के खिलाफ लिखे पोस्टर एवं बैनर थाम रखे थे। उमस भरी गर्मी में भी बिजली दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इतनी बड़ी संख्या में धरना पर्दर्शन किया  ।भाजपा  नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि बिजली व्यवस्था यदि सही न हुई तो लोगों को साथ लेकर बिजली दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा कि सरकार बिजली प्रबंधन में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आम आदमी से लेकर उद्यमी, किसान तक सभी बिजली से परेशान हैं। सारी सारी रात बिजली का इंतजार करते ही कट रही है। उन्होंने कहा की  अब सरकार ने औद्योगिक इकाईयों पर 2 दिन का बिजली कट लगा दिया है। जिससे औद्योगिक इकाईयों पर काम करने वालों व मालिकों को बहुत मुशकिल का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा जिला प्रधान ने कहा की दफ्तरों का वक्त कम कर दिया। एसी चलाने पर पाबंदी लगा दी, बावजूद इसके बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। इससे यह साबित होता है कि सरकार को बिजली की मांग और आपूर्ति का अहसास तक नहीं था। हालत यह है कि चार दिन बारिश न होने से सरकार का बिजली सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। पहले ही उद्योग करोना महामारी से परेशान थे अब दूसरी लहर के बाद उद्योगों की गाड़ी भी पटरी पर आने लगी थी कि पावर कट ने पूरा गणित ही चौपट कर दिया। इस मौके पर भाजपा महामंत्री राम गुप्ता,कांतेन्दु शर्मा,उद्योग प्रकोष्ठ के पंजाब अध्यक्ष दिनेश सरपाल,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनिंदर कौर घुम्मन भी अपनी अपनी टीम के साथ मौजूद थी,भाजपा लुधियाना एस सी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह,युवा मोर्चा के प्रधान कुशाग्र कश्यप,जिला उपाध्यक्ष सुनील मौदगिल,अश्वनी बहल,योगेंद्र मकोल,यशपाल जनोत्रा,राजेश्वरी गोसाई ,किरण शर्मा,महेश शर्मा,हर्ष शर्मा,जिला सचिव संजय गोसाई,अमित डोगरा,नवल जैन,मनमीत सिंह चावला,विक्की सहोता,भूषण गोयल,सरदार तरनजीत सिंह,कैलाश चौधरी,सुमन वर्मा,पंकज जैन,भूषण गोयल,विक्की सहोता,सुरिंदर बाली,प्रवक्ता विशाल गुलाटी अंकित बत्रा,धरमिंदर शर्मा,प्रिंस बब्बर,संतोष विज, मंडल प्रभारीयो में दीपक गोयल, सुमित टंडन,लकी शर्मा,जज्बीर मनचंदा, परवीन शर्मा,चन्दन गुप्ता, लोकल बॉडी सेल के प्रधान इन्दर अग्रवाल,आईटी इंचाजों में नितेश जैन,हर्ष सरीन,मनु अरोड़ा,राजेश अरोड़ा,और मंडलों के प्रधानों में रोमी मल्होत्रा,शिव राम गुप्ता,संजीव पूरी, भूपिंदर राय, दमन कपूर,राकेश जग्गी,जसदेव तिवारी,तीर्थ तनेजा,गुरप्रीत सिंह सोढ़ी,केवल गर्ग,सुरेश गर्ग,संदीप वडवा,गौरव अरोड़ा,हरीश सग्गड़,यशपाल वर्मा,अभिषेक सिंगल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पावरकाम के चीफ इंजीनियर के दफ्तर के बहार रोष प्रदर्शन करके धरना दिया गया। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com