Sunday, May 11

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा सभी घरों का बजट: मानिक डावर

  • कांग्रेस हाईकमान के दिशानिर्देशों पर हल्का सेंट्रल में ब्लाक स्तर किया धरना-प्रदर्शन

लुधियाना (संजय मिका)रसोई गैस की कीमतें बढ़ने के कारण आम आदमी के घर का बजट हिला कर रख दिया ये शब्द हल्का सेंट्रल के विधायक श्री सुरिन्दर डावर के पुत्र युवा कांग्रेस नेता
श्रीं मानिक डावर ने कांग्रेस हाईकमान के दिशानिर्देशों पर बढ़ रही महंगाई के खिलाफ ब्लाक स्तर पर दिए गए धरने को संबोधित करते हुए कहे श्री डावर ने कहा कि जब से सेंटर में भाजपा की सरकार आई है उसने महगाई को आसमान तक पहुचा दिया है आम आदमी का चूल्हा बंद होने की कगार पर है भाजपा सरकार ने सात सालों में हर व्यक्ति की जेब में डाका डाला है इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान और पार्षद पति गुरुमुख सिंह मिट्ठू, पार्षद इकबाल सिंह सोनू, पार्षद गुरदीप सिंह निटू, पार्षद राजा घायल, डॉ पवन मेहता, रिंकू मल्होत्रा ,विनोद भारती, रंगा मदान , जसपाल जसा ,
राकेश कपूर, सुभाष गाबा आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com