Sunday, May 11

महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने किया शेर सिंह राणा का लुधियाना पंहुचने पर स्वागत

  • राजपूत समाज के कल्याण के लिए संघर्ष करना ही जीवन का मकसद है : शेर सिंह राणा

लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल)- राजपूत सम्राट महाराणा प्रताप की अस्थियां अफगानिस्तान से भारत लाने वाले शेर सिंह राणा के लुधियाना पंहुचने पर महाराणा प्रताप राजपूत सभा लुधियाना के सदस्यों ने फूल मालाएं पहना कर स्थानीय सर्कट हाउस में स्वागत किया। इससे पूर्व शेर सिंह राणा ने ढोलेवाल स्थित पार्क में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष नतमस्तक होकर नमन किया। महाराणा प्रताप राजपूत सभा के अध्यक्ष राकेश मिन्हास व वरिष्ठ सदस्य अमरेन्द्रा गोविंद राव ने शेर सिंह राणा की तरफ से राजपूत समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रंशसा करते हुए कहा कि शेर सिंह राणा ने पूरा जीवन समाज के उत्थान के लिए व्यतीत करते हुए समाज के साथ होने वाले हर अन्याय का मुंह तोड़ जवाब दिया। वहीं अफगानिस्तान से महाराणा प्रताप जी की अस्थियां भारत लाकर धरोहर समाज को लौटाई। शेर सिंह राणा ने लुधियाना आगमन पर राजपूत समाज की तरफ से मिले प्यार पर आभार जताते हुए कहा कि राजपूत समाज के कल्याण के लिए संघर्ष करना ही उनके जीवन का मकसद है। इस अवसर पर राकेश मिन्हास, रणजीत सिंह राणा, संत सिंह, धर्मवीर सिंह राणा, गौतम पुंडीर, कमल डडवाल, अमरेन्द्रा गोविंद राव, विश्वजीत ठाकुर, राकेश राणा, प्रदीप डडवाल, सुरिन्द्र डडवाल, सोनी पाणा, दिनेश राणा, रविन्द्र पठानिया, अजीत सिंह पवार, हरीश कुमार, अनमोल दत, प्रदीप चंचल ठाकुर, प्रिंस, गुलजार गुलेरिया, संजीव सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com