लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- केन्द्रीय पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशीप को और सुदृढ़ बनाने और आम जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरदेव शर्मा देबी जी(कैशियर भाजपा पंजाब एवं लुधियाना सैंट्रल हल्का इंचार्ज) और सीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति हर्ष सदाव्रती जी ने प्रेस से मुलाकात की।केन्द्रीय पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशीप के अन्तर्गत एस सी और एस टी विद्यार्थीयो को डिग्री और डिप्लोमा की मुफ्त शिक्षा दी जाती है।सीटी यूनिवर्सिटी के कुलपति हर्ष सदाव्रती जी ने बहुत ही अच्छे से समझाया कि केन्द्रीय सरकार किस प्रकार से एस सी, एस टी, ओबीसी और सवर्ण विद्यार्थीयो की सुशिक्षा की व्यवस्था कर चुकी है।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरदेव शर्मा देबी जी ( कैशियर भाजपा पंजाब एवं सैंट्रल हल्का इंचार्ज) ने यूनिवर्सिटी और सभी आम नागरिकोंको आश्वस्त किया कि केन्द्रीय सरकार और राज्य सरकार हर संभव प्रयास से विद्यार्थीयो की सुशिक्षा में मदद करेगी और पैसे की कमी से किसी भी आम विद्यार्थी की शिक्षा में रुकावट नहीं आयेगी।यह सारा कार्यक्रम परमिंदर सिंह काका जी के सानिध्य में के.डी एंड कंपनी के ऑफिस,धुरी लाईन,लुधियाना में सम्पन्न हुआ
Previous Articleਈ.ਐਸ.ਆਈ.ਸੀ.ਕੋਵਿਡ-19 ਰਾਹਤ ਯੋਜਨਾ-