- डॉ पवन मेहता के नेतृत्व में विधायक डावर को पार्क मेंटेनेंस संबंधित दी थी जानकारी
लुधियाना (संजय मिका)आज वार्ड नं 57 के निवासियों ने डॉ पवन मेहता के नेतृत्व में हल्का सेंट्रल के विधायक श्री सुरिन्दर डावर से पार्क संबंधित आ रही समस्या को दूर करने के लिए जानकारी दी कि इन पार्को की देखभाल के लिए पक्के तौर पर माली लगाए जाए और अच्छी तरह से सफाई व्यवस्था की जाए क्योंकि ईन पार्को में सुबह शाम लोग सेर करने आते हैं क्योंकि कि करोना महामारी के चलते आजकल डॉक्टर भी सेर करने की सलाह देते हैं विधायक डावर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्को की मेंटिनेंस में कोई कमी नहीं आनी चाहिए विधायक डावर के निर्देश देने के बाद हरचरण नगर वार्ड नं 57 में पौधों और घास की कटाई का काम शुरू हो गया है