- राम लीला कमेटी की तरफ से लिखित माफी मांगने पर ही समाप्त होगा अनशन : थापर/वालिया
लुधियाना (विशाल, राजीव)- दरेसी मैदान स्थित शास्त्री स्मारक पर कब्जे की नीयत से राम लीला कमेटी की तरफ से गत दिवस की गई तोड़ फोड़ के विरोध में शास्त्री यंग वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों सहित स्थानीय लोगो ने वीरवार को स्मारक पर अनशन शुरु किया। सोसायटी की तरफ से अनशन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एसीपी वरियाम सिंह ने मौके पर पंहुच कर बीच का रास्ता खोजने के प्रयत्न शुरु किए। सोसायटी चेयरमैन अशोक थापर व अध्यक्ष अजय वालिया बब्बू ने आरोप लगाया कि राम लीला कमेटी ने साजिश के तहत शास्त्री स्मारक के साथ वर्षो से बंद पड़ा गेट खोलने की आड़ में स्मारक में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री व शहीद इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा को नुक्सान पंहुचाने के प्रयास किए हैं। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिखित देने के बावजूद पुलिस प्रशासन आरोपियो पर कारवाई की बजाए टाल-मोल की निति अपना रहा है। जिससे मंजबूर होकर सोसायटी ने लोकतांत्रिक प्रकिया से शांतिपूर्वक ढंग से अनशन शुरु किया है। राम लीला कमेटी की बौखलाहट का कारण बताते हुए उन्होने कहा कि सोसायटी अध्यक्ष अजय वालिया बब्बू ने पिछले दिनो पंजाब के मुख्यमंत्री, नगर निगम मेयर व नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर दरेसी मैदान को पुराने खेल के मैदान के रुप में फिर से विकसित करने की मांग की थी। ताकि युवा पीढ़ी नशे की गर्त में गिरने की बजाए खेलों के माध्यम से अपना व देश का भविष्य संवार सके। वालिया की तरफ से दिए गए ज्ञापन से बौखलाए राम लीला कमेटी के रणनितिकारों ने शास्त्री स्मारक पर ही कब्जे की स्करिप्ट लिख डाली। उन्होने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कमेटी की तरफ से लिखित माफी मांगने पर ही अनशन समाप्त होगा। इस अवसर पर सतीश सोनी, विजय वालिया, हासी पासी, शम्मी शर्मा, हरीश विज, पंडित भारत भूषण, राकेश चड्डा, दीपक काकडी, पवन चंदेल, जगदीश कुमार, विक्की सिद्धू, संजीव रोशन मेहरा, एच.एस चावला सहित अन्य भी उपस्थित रहे।