- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने 4 जुलाई को लुधियाना में बैठक बुलाई
लुधियाना (संजय मिका) भारी भरकम कोरोना की लहर ने पंजाब के व्यापार और उद्योग को तबाह कर दिया है ! जिस करके लुधियाना और पंजाब की इंडस्ट्री बेहाल हो गई है ! यह शब्द पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा , पवन लहर , अरविंद सिंह मक्कड़ , प्रवीण गोयल ने कहे ! लुधियाना के एक लाख छोटे-बड़े उद्योग आज पंजाब के अंदर बहुत खराब हालत में हो गए हैं ! इससे पहले ही कोविड-19 और लॉकडाउन ने सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों ने भारी भरकम टैक्स ने व्यापारियों को परेशान कर दिया है ! अब पंजाब सरकार ने बिजली को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं ! अब पंजाब में बिजली के 2 दिन के कट लगा दिए गए हैं और इसके साथ ही दिन और रात को बिना बताए भी कट लग रहे हैं और इसके साथ ही दिन में कम से कम सात आठ बार बिजली के कट लग रहे हैं जिसके कारण पंजाब का व्यापार उद्योग लड़खड़ाता हुआ तबाही पर खड़ा हो गया है ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने इसका सख्त नोटिस लेते हुए फैसला लिया है कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक रविवार 4 जुलाई को सुबह 11:00 बजे अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट ग्रीन पार्क सिविल लाइन में रखी गई है ! यहां पर सरकार की इन नीतियों पर जिस पर सरकार अपनी राजनीतिक शतरंज खेल रही है और ना की पंजाब को बचाने के लिए , पंजाब के व्यापार और उद्योग को बचाने के लिए कुछ कर रही है आजकल एक तरफ पंजाब में घोषणा हो रही है कि पंजाब में कहीं भी बिजली कट नहीं लग रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पंजाब में दो दो दिन का बिजली का कट इंडस्ट्री को बंद करने के लिए हुकमनामा जारी कर रहे हैं ! जिस कारण दिन में कई कई बार बिजली के कट के कारण पंजाब के उद्योग और व्यापार को नित्य प्राय कर दिया है ! इस गंभीर स्थिति पर विचार करने के लिए रविवार 4 जुलाई को पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने एक मीटिंग सिविल लाइन अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट ग्रीन पार्क लुधियाना में बुलाई है जिसमें सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी और पंजाब के उद्योग और व्यापार को बचाने के लिए फैसले भी किए जाएंगे !