- शिव वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने किया निर्माण स्थल का दौरा
लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल) : शिव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सतलुज दरिया के निकट शनिगांव के पास भगवान शिव के भव्य मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू होगा, जिसे लेकर सोसायटी के चेयरमैन विनोद बांसल, प्रधान बिट्टू गुंबर ने मंदिर के लिए भूमि स्थल का दौरा किया और यहां होने वाले निर्माण कार्य को लेकर रूपरेखा तैयार की।इस अवसर पर विनोद बंसल और बिट्टू गुंबर ने कहा कि भगवान शिव की कृपा से इस मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर तैयार तैयारियां पूरी कर ली गई है और जल्द ही संत समाज के सानिध्य में नींव पत्थर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अपने स्तर पर उत्तर भारत का एक भव्य मंदिर होगा, जिसमें दूर-दूर से शिव भक्त माथा टेकने आया करेंगे। इसका स्वरूप पूरी तरह से अलौकिक होगा। उन्होंने खुलासा किया कि गुड़गांव स्थित भारत की प्रमुख आध्यात्मिक डिजाइन परामर्श संस्था इंजीनियर स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के रिमपेश शर्मा की अध्यक्षता में इस अध्यात्मिक विकास को डिजाइन किया जा रहा है, जो कंपनी वृंदावन में दुनिया की सबसे ऊंची धार्मिक संरचना की डिजाइनर सलाहकार भी है। उन्होंने कहा कि इंसान भगवान द्वारा दिखाए मार्ग पर चलकर ही शुभ कार्य करता है और इस कार्य में उसे सफलता जरूर हासिल होती है। इस मंदिर में प्रवेश परिसर में सूचना केंद्र, स्मारिका दुकान, फूड कोर्ट और अन्य सुविधाओं सहित दिव्यांगों के लिए आसान पहुंचने की सुविधा, नागर शैली में माता जी के मंदिर का निर्माण, 11 फीट लंबी श्री नंदी जी की प्रतिमा व इसमें 12 फीट ऊंचा आसन, 36 फीट ऊंची भगवान शिव की मूर्ति शामिल होगी। भगवान शिव की मूर्ति के आसन के नीचे प्रदर्शनी और प्रार्थना कक्ष होगा। इसके अलावा मंदिर में हवन कुंड, ध्यान हट, पुजारी के लिए निवास, ट्रस्टीज और दानदाताओं के लिए गेस्ट हाउस, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, पार्किंग इत्यादि शामिल होगा।इस अवसर पर अन्य के अलावा,योगेश बांसल,शुवम बांसल,बुट्टा सिंह,रोहन कराड, आर्यन खना, ईशान गुम्बर, रोहित गुंबर भी विचार विमर्श का हिस्सा रहे।
Attachments area