Thursday, March 13

गोल्डी सभरवाल द्वारा लोकडाउन में की गई सेवा एक सराहनीय कार्य : प्रितपाल सिंह

लुधियाना (संजय मिका ) लोकडाउन के समय लोगो की की गई समाज सेवा के मद्देनजर प्रसिद्ध समाज सेवक व युवा मैत्री संघ (रजि;) के प्रधान गोल्डी सभरवाल को गुरुद्वारा दुःख निवारण साहिब के मुख्य सेवादार स.प्रितपाल सिंह ने सिरोपा डालकर सन्मानित किया स.प्रितपाल सिंह ने कहा कि गोल्डी सभरवाल और उनके साथियों द्वारा की गई समाज सेवा बहुत सराहनीय कार्य है,उन्होंने कहा कि जिस समय पूरे देश के अंदर लोकडाउन था व कोरोना महामारी का पूरा जोर था, उस समय गोल्डी सभरवाल व उनके साथियों ने जान की परवाह न करते हुए लोगो की बहुत सेवा की,इसलिए उनका आज सन्मान किया गया , स.प्रितपाल सिंह ने कहा कि गोल्डी ने जंहा मानवता की सेवा की वहीं दरवेशों,पंछियों व गायों की बहुत सेवा की है गोल्डी सभरवाल ने प्रितपाल सिंह जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी तरफ़ से दिए गए इस सन्मान के लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा व आगे से भी ऐसे ही समाज सेवा जारी रखूंगा इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह विंकल,गौतम चायल,बिन्नी सभरवाल,अशोक कुमार,परमबीर सिंह सन्नी आदि उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com