- समय समय पर लगाए जाएंगे मुफ्त कैम्प,ताकि लोग इसका लाभ उठा सके:- प. राज कुमार शर्मा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- के श्री सिद्ध पीठ श्री दण्डी स्वामी मंदिर में आंखों का फ्री चेकअप कैम्प लुधियाना के दीपक हॉस्पिटल के सहयोग के साथ प. राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में लगाया गया । इस कैम्प में दीपक हॉस्पिटल के आंखों के माहिर डॉक्टर डॉ वर्तिका,डॉ निशा वर्मा,डॉ हारप्रीत सिंह,डॉ आशीष सेनी द्वारा मरीजों की जांच की गई।कैम्प में 100 से ज्यादा मरीजों की जाँच की गई। चेकअप के दौरान 35 मरीजों श्री सिद्ध पीठ मन्दिर की तरफ से फ्री ऑपरेशन और ईलाज करवाया जाएगा।प. राज कुमार शर्मा जी ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष आंखों के दो चेकउप कैम्प लगाए जाते है कोरोना काल के कारण स्थगित कर दिया गया था।अब कुछ राहत के कारण यह कैम्प लगाया गया है आगे भी इस तरह के कैम्प लगाए जाएगे ताकि जो अपना ईलाज नही करवा सकते वो अपना ईलाज अच्छे से करवा कर लाभ ले सके।कैम्प में मुख्य रूप से श्री राम शरणम से अश्वनी बेदी जी,काले खान, बलविंदर गुप्ता, दिनेश जिंदल, जीत कपूर,प्रवीण गुप्ता, राजेश गाबा,रजिंदर नागपल,लाडी सरीन,मोहित कुमार,मुनीश वशिष्ट,सी ल गांधी,आशु शर्मा,महिंदर आनंद,दिनेश जिंदल,हर्ष मोहन आदि मौजूद रहे।