Wednesday, March 12

मुफ्त बिजली देने के झूठे सब्जबाग दिखा कर पंजाब में सतासीन होने के ख्वाब देख रहे हैं केजरीवाल : राजीव राजा

लुधियाना (विशाल, रिशव )-  दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब के हर घर को 300 युनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर कभी न पूरे होने वाले झूठे सब्जबाग जनता को दिखा कर पंजाब में सतासीन होने के ख्वाब देख रहे है। उपरोक्त आरोप जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा ने मंगलवार को राज्य में आप की सरकार बनने पर 300 युनिट बिजली प्रति घर मुफ्त देेने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए लगाए।  दिल्ली के मुख्यमंत्री की तरफ हर घर को मुफ्त बिजली देने के वायदे को झूठ का पुलिंदा बताते हुए उन्होने कहा कि केजरीवाल को पता है कि न तो पंजाब में आप की सरकार बनेगी और न ही हर घर को मुफ्त बिजली देने की नौबत आएगी। क्योंकि पंजाब की जनता ने कैप्टन सरकार के कार्यकाल में हुए विकास की बदौलत कांग्रेस को एक बार फिर से सता सौंपने का मन बना लिया है। अब पंजाब की जनता पर केजरीवाल की तरफ से किए जा रहे मुफ्त बिजली देने के झूठे वायदों का कोई असर नहीं होने वाला। किसान आंदोलन के सर्मथन में केजरीवाल की तरफ से बहाए जा रहे मगरमच्छी आंसुओं का जिक्र करते हुए यूथ कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने सडक़ से लेकर संसद तक किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर केंद्र सरकार की तरफ से पारित किए किसान विरोधी कानूनों का विरोध किया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले केजरीवाल पर हनला बोलते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मामले की तह तक जाने के लिए गठित सिट में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी कुंवर प्रताप आम आदमी पार्टी के नेतृत्व के हाथों का खिलौना बन कर केस को कमजोर बनाने की मजबूत कड़ी साबित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com