- पंजाब सरकार करोड़ो रुपए का गो सैस वसूल रही है पर गोधन सडक़ो पर रुल रहा है-राजीव टंडन
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- बेसहारा गोधन की सांभ संभाल न होने के कारण सडक़ो पर रुल रहा है,जिससे हिंदू धर्म की भावनाए आहत होती है। इस गौधन के इस तरह घूमने से कई बार तो यह हादसे का कारण बनते है तथा कई बार खुद हादसे का शिकार हो जाती है, जिसको लेकर दोनो ही स्थिति में शिव सेना पंजाब काफी आहत है। आज शिव सैनिक राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन की अगुवाई में नगर निगम लुधियाना के सीनीयर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा के कार्यालय के आगे धरना देने गए। जब वो अंदर गए तो सी.डिप्टी मेयर उठ कर जाने लगे तो शिव सैनिकों ने उनको टांगों से पकड़ लिया तथा कार्यालय में रुकने के लिए मजबूर किया तथा कार्यालय के अंदर ही बैठ कर धरना दिया व अपनी बात सुनने को मजबूर किया। उनको एक ज्ञापन सौंप कर गो सैस का हिसाब मांगा तथा गोधन की सुरक्षा के लिए किए जाने प्रबंधों पर सवाल किए। शिव सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन,टकसाली नेता संदीप थापर, जिला प्रधान अरविन्द वालिया की अगवाई में दिए गए ज्ञापन में पंजाब सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने किया कि गो सैस के नाम पर पंजाब सरकार करोड़ो रुपए की वसूली कर रही है। परंतु सिर्फ लुधियाना की ही बात की जाए तो शहर की सडक़ों ,रिहायशी मोहल्लों में गो धन भूखा होने के कारण खाने की तलाश में अवारा घूम रहा है। पर पंजाब सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है तथा करोड़ो रुपए सैस कहां खर्चा जा रहा है इसका कोई जबाब नही दिया जा रहा है। क्योंकि सरकार ने किसी भी शहर में कोई इसके लिए प्रबंध किए जाना नजर नही आ रहा है। श्री टंडन ने बताया कि सनातन धर्म में गो को मां का दर्जा दिया जाता है व इसकी पूजा की जाती है। जब बेसहारा गाए गंदगी व कूड़ा खाने को मजबूर होती है तो हिंदू धर्म आहत महसूस करता है,पर सरकार को कोई शर्म नही है। डेयरी संचालक व किसान भी गायों,बैलों जब तक उनको लाभ देते है पालते है,पर मतलब निकलने के बाद उनको शहर की सीमाओं के बाहर रात के अंधेरे में छोड़ दिया जाता है। जो भूख लगने पर शहरी आबादी यां सडक़ो पर घूमने लगती है। कई बार गाए व बैल गंभीर हादसों का कारण बन चुके है।इस मौके जिला प्रधान अरविन्द वालिया,पंजाब चेयरमैन प्रिंस शर्मा, अजय मिश्रा, रोहित जोशी की अगवाई में कार्यकर्तायों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की गई तथा सी डिप्टी मेयर को गौमाता की दुर्दशा वाले चित्र भेंट किए गए.शिव सेना पंजाब ने नगर निगम से अपील की बेसहारा गायों के रहने का प्रबंध किया जाए तथा अवारा घूमने वाली गायों तथा बैलों को सरकारी आश्रय स्थल में शिफ्ट किया जाए अन्यथा इसके बाद शिव सेना पंजाब सभी गाय भक्तों के साथ मिल एक जबरदस्त अंदोलन छेड़ेगी जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। इस मौके दीपक पंडित, राकेश अरोड़ा, दिनेश कालिया, विनय भारती, सुनील कुमार, रवि सिंह, अमित कोंडल, सनी,हैप्पी, सुरेश कुमार,वरुण जोशी, लव सूद मौजूद थे।