Wednesday, March 12

वार्ड नं 23 पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन करने में आए भाजपा नेताओं को जलपान कराके किया स्वागत

  • घर के बाहर गर्मी में बैठे भाजपा नेताओ को देख मुझ से रहा नहीं गया: संदीप गोरव भट्टी

लुधियाना (संजय मिका)वार्ड नं 23 मैं बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पंजाब भाजपा कार्यकारणी सदस्य जतिंदर मित्तल ओर मंडल अध्यक्ष धरमिंदर शर्मा की अगुवाई मैं वार्ड नं 23 के पार्षद संदीप गौरव भट्टी के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया एक तरफ जहा बीजेपी की तरफ पानी सीवर के बिलों के विरोध मे नगर निगम लुधियाना पंजाब सरकार और कांग्रेसी पार्षद संदीप गौरव भट्टी के खिलाफ मुर्दाबाद की जा रही थी दूसरी तरफ कांग्रेसी पार्षद संदीप गौरव भट्टी बीजेपी नेताओं को गर्मी मैं कोल्डड्रिंक ओर जलपान करवाकर इनका स्वागत कर रहे थे संदीप गौरव भट्टी ने बताया कि राजनीतिक विरोध में मेरे घर के बाहर गर्मी में बैठे बीजेपी नेताओ को देख मेरे से रहा नही गया और मैंने अपनी नैतिक जिम्मेदारी के अनुसार मेरे घर पर चल कर आय बीजेपी नेताओं को जलपान करवाया । रही बात पानी सीवर के बिलों की वह हमने पहले ही अपने एम एल ए संजय तलवार और मेयर बलकार सिंह संधू जी को इस मामले से अवगत करवा कर सभी राजनीतिक दलों की कमेटी द्वारा वर्ल्ड बैंक से लोन लेने की शर्त पर जो 125 गज के नीचे लगे पानी सीवर के बिल लगाने का जो फैसला हुआ था उसे पहले रुकवा दिया गया है 125 गज के नीचे पानी सीवर के बिल पहले की तरह बहाल रहे गे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com