
लुधियाना (रिशव)-ज्योति क्लब की ओर से वार्ड नं 55 में ज्योति धर्मशाला गणेश नगर में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें रिंकू मल्होत्रा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी और धर्मपूरा चोकी इंचार्ज गुरमीत सिंह ने कैम्प में विशेष तौर पर शिरकत की इस अवसर पर रिंकू मल्होत्रा ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए एकमात्र उपाय वेकसिन लगवाना ही है उन्होंने आए हुए लोगों से निवेदन किया कि आप अपने रिश्तेदार और आसपड़ोस को टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित करे तभी हम अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं इस अवसर पर सीनियर पत्रकार संजय मिका और तरुण ग्रोवर भी उपस्थित रहे संजय मिका ने बताया कि ज्योति क्लब रिंकू मल्होत्रा के सहयोग से अच्छे कार्य कर रही है चाहे वो लॉकडाउन के समय जरूरतमंदों को लंगर पहुंचाना और कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण कैम्प लगवाना ये क्लब के सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं क्लब के अध्यक्ष वरिंदर कुमार टीटू और महासचिव कुलविंदर हैप्पी ने बताया कि आज 117 लोगों ने वेकसिन की डोज ली जोकि सिविल हास्पिटल के सीनियर डॉक्टर नवीन जी ने अपनी देखरेख में लगवाये इस अवसर पर पार्षद गुरुमुख सिंह मिट्ठू बासलं, कमल कुमार, अश्विनी कुमार, प्रिंस कपूर, हैप्पी छावडा,रमेश कुमार, नरिंदर कुमार, सुरेश शर्मा, रवि कपूर, सुनील मल्होत्रा, रजत कपूर, राज कुमार पपी , शम्मी लहर,राकेश कपूर पराग कपूर, शालू ग्रोवर आदि उपस्थित थे