Thursday, March 13

आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही अभद्रता के आरोपितों को जल्द जेल में डालेगे -जस्टिस जोरा सिंह

  • कैप्टन अमरिंदर के करीबी समेत दर्जनों वकील आप में शामिल

लुधियाना (विशाल,राजीव)-आम आदमी पार्टी लीगल विंग के अध्यक्ष जस्टिस जोरा सिंह ने लुधियाना मुख्यालय में आयोजित लीगल विंग की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता और सचिव कश्मीर सिंह मल्ली, नवदीप सिंह जिंदा उपाध्यक्ष, नसीब बावा उपाध्यक्ष, नरिंदर सिंह तिवाना सहायक सचिव, प्रभाकरन सिंह सहायक सचिव, फेरी सूफत, सिद्धार्थ चंडी अध्यक्ष लुधियाना, रिपन शर्मा उपाध्यक्ष लुधियाना, धर्मपाल सिंह माही सचिव लुधियाना और पंजाब के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी।सभा को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति जोरा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में अधिवक्ताओं की टीम बनाकर वहां के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेगी और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेगी जिससे कोई भी व्यक्ति कानूनी सहायता भी प्राप्त कर सकता है. स्थान  उन्होंने ऐलान किया कि वह हर जिले और तहसील में जाकर वकीलों को पार्टी से जोड़ेंगे.जस्टिस जोरा सिंह ने अभद्रता के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार और पिछली अकाली सरकार कभी भी अभद्रता के दोषियों को सजा दिलाने के लिए गंभीर नहीं रही है.  उन्होंने तत्कालीन अकाली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी विशेष जांच टीम को पंजाब के गृह विभाग और पुलिस प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला.  जस्टिस जोरा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर सभी विशेष जांच टीमों की रिपोर्ट के आधार पर कुछ ही दिनों में कार्रवाई की जाएगी और आरोपितों को जेल भेजा जाएगा.इस दौरान अमरिंदर के करीबी एडवोकेट रशविंदर सिंह जेजी और लुधियाना जिला कोर्ट के एडवोकेट रमनदीप सिंह, सिमरनदीप सिंह, सतिंदर कुमार, इकबाल सिंह सैनी, मनिंदर सिंह, मुकेश कुमार कंवलजीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्ना, गगनदीप सिंह बवेजा, पंकज भंडारी, गुरनाम सिंह माही, पार्टी में शंकर शर्मा, रोहित, संदीप कौर, मनिंदर सिंह, आनंद सहगल शामिल थे. अन्यों में कार्यालय प्रभारी मास्टर हरि सिंह, मीडिया प्रभारी दुपिंदर सिंह,सोशल मीडिया प्रभारी गोबिंद कुमार, हरजीत सिंह, सुरिंदर सैनी,जगदीश सैनी,बलदेव सिंह, अधिवक्ता सुरिंदर पाल सिंह कांडा और अन्य स्वयंसेवी सहयोगी उपस्थित थे.

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com