Thursday, March 13

लुधियाना में पुलिस कमिश्नर और आस एहसास संस्था ने लेट्स साइकिल राइड के विजेताओं को सर्टिफिकेट्स दे सम्मानित किया गया

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) : पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना और एनजीओ आस अहसास द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बीते साल के “से नो टू ड्रग्स कम्पीटिशन” के तहत “लेट्स राइड साइकिल (एंटी-ड्रग कैंपेन) के विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।से नो टू ड्रग्स कम्पीटिशन में दो श्रेणियां थीं – लेख लेखन व ड्राइंग कम्पीटिशन, जिसमें लुधियाना के अलग-अलग स्कूलों डीएवी पब्लिक स्कूल, गुरू नानक पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन एक्सटेंशन, पीस पब्लिक स्कूल इत्यादि ने हिस्सा लिया व कनसोलेशन प्राइज सहित अलग-अलग सम्मान हासिल किए। लेट्स राइड साइकिल कम्पेन कस सभी प्रतियोगियों को नकद पुरस्कार मिले व अलग-अलग सम्मान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को अधिकारियों ने  सर्टिफिकेट्स    भी दिए।लेट्स राइड साइकिल कंपेन के लिए नीतू चंडोक, रिपिन, सिप्पी भसीन, भावना गुप्ता, कविता गोयल, कमलेश गुप्ता, अमिति बख्शी, कृतिका बुद्धिराजा, अंजू वर्मा की सब ने प्रशन्सा की।समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल आईपीएस, डीसीपी सिमरतपाल सिंह ढींढसा, रुचि कौर बावा प्रधान आस एहसास द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मान चिन्ह भेंट किए गए। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, आईपीएस ने कहा कि हमारी “से नो टू ड्रग्स” मुहिम को मिले शानदार समर्थन से वह उत्साहित हैं। बच्चों द्वारा जागरूकता फैलाने को खूबसूरत लेखन व ड्राइंग सांझा की गईं और लेट्स राइड साइकिल मुहिम को शानदार सफलता मिली।आस अहसास की प्रधान रुचि कौर बावा ने कहा कि एनजीओ ने हमेशा से समाज के लिए काम किया है और हम जागरूकता फैलाने को ऐसी गतिविधियां आयोजित करते रहेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com