Thursday, March 13

25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई थी ।

  • 1975 में  पूरे देश में इंदिरा के खिलाफ आंदोलन छिड़ गया था — प्रो.राजिंदर भंडारी 
  •   आपातकाल के दौरान जिन लुधियाना वाशियों ने जेल काटी थी उनको भाजपा लुधियाना ने किया सन्मानित 

लुधियाना (विशाल, रिशव )- भाजपा लुधियाना की तरफ से एक प्रेस वार्ता भाजपा के जिला अध्य्क्ष पुष्पेंद्र सिंगल की अध्यक्षता में लुधियाना के सर्किट हाउस में सम्पन हुयी। जिसमे भाजपा पंजाब के पूर्व अध्यक्ष प्रो.राजिंदर भंडारी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की आज भारत के इतिहास का काला दिन है ! आज से ठीक 46 साल पहले देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया था, जिसे भारतीय राजनीति के इतिहास का काला अध्याय भी कहा जाता है।  25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई, जो 21 मार्च 1977 तक लगी रही ! उस दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान की धारा 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा की थी ! वही अगले सुबह यानी 26 जून को समूचे देश ने रेडियो पर इंदिरा गांधी की आवाज में आपातकाल की घोषणा के बारे में सुना ! आपातकाल के पीछे कई वजहें बताई जाती है,जिसमें सबसे अहम है 12 जून 1975 को इलाहबाद हाईकोर्ट की ओर से इंदिरा गांधी के खिलाफ दिया गया फैसला ! उसमे कहा गया था की इंदिरा गांधी अपने पद पर तो रह सकती है मगर अपनी वोट का इस्तेमाल नहीं कर सकती ! आपातकाल में जय प्रकाश नारायण की अगुवाई में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया ! पूरे देश में इंदिरा के खिलाफ आंदोलन छिड़ गया ! भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रो.राजिंदर भंडारी ने कहा की सरकारी मशीनरी विपक्ष के आंदोलन को कुचलने में लग गई थी ! श्री अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ,अरुण जेटली ,प्रकाश सिंह बादल,मुलायम सिंह यादव समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं को जेल में ठूंस  दिया गया । संजय गांधी की मनमानियां की सीमा पार कर गई थीं।   उनके इशारे पर न जाने कितने पुरुषों की जबरन नसबंदी करवा दी गई थी ! जय प्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई सहित कुछ नेताओं के नेतृत्व में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था ! जय प्रकाश,अटल  बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ,अरुण जेटली ,प्रकाश सिंह बादल, मुलायम सिंह यादव  की लड़ाई निर्णायक मुकाम तक पहुंची. इंदिरा को सिंहासन छोड़ना पड़ा. मोरारजी देसाई की अगुवाई में जनता पार्टी का गठन हुआ !1977 में फिर आम चुनाव हुए ! 1977 के चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हारी. इंदिरा खुद रायबरेली से चुनाव हार गईं !   इस मौके पर भाजपा महासचिव राम गुप्ता,कांतेन्दु शर्मा जिला उपाध्यक्ष सुनील मौदगिल,महेश शर्मा,अश्वनी बहाल,यशपाल जनोत्र,हर्ष शर्मा,मीडिया सचिव डा.सतीश कुमार,युवा मोर्चा के अध्यक्ष कुशाग्र कश्यप,कैलाश मंडल के प्रभारी चन्दन गुप्ता,हर्ष सरीन आदि मौजूद थे !   प्रेस वार्ता के उपरांत आपातकाल  जिन लुधियाना वाशियों ने जेल काटी थी उनमे  से जगदीश बिंद्रा,शर्मा,बनवारीलाल  चौहान,बजरंग लाल खत्री ,बिहारी लाला सिंगला,भूषण वर्मा,सुदामा तिवारी,डा.जगदीश बिंद्रा आदि को भाजपा लुधियाना के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल व जिला पदाधिकारियों ने दोसला पहना कर सन्मानित किया गया ! भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल ने कहा की जो भी सन्मानित लुधियाना वासी जिन्होंने जेल काटी थी और वो किसी कारण वस  यहाँ पर नहीं आ सके।  भाजपा लुधियाना उनको उनके घर जाकर सन्मानित करेगी !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com