Thursday, March 13

सुपर शेफ कुकिंग कॉम्पिटिशन में विजेताओं को दिए गए ईनाम, प्रतिभागियों ने दिखाया अपना टैलेंट

लुधियाना (विशाल, राजीव)- के पक्खोवाल रोड स्थित द सैफरन लाउन्ज में बंधन इवेंट एंड प्लानर और होटल स्टेला कॉन्टिनेंटल लुधियाना की तरफ से नैंसी घुम्मन की अध्यक्षता में ऑनलाइन सुपर शेफ कुकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था।इस ऑनलाइन इवेंट में पंजाब भर से 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपना टैलेंट दिखाया।कॉम्पिटिशन में विजेताओं के लिए एक अवार्ड फ़ंक्शन करवाया गया।जिसमें विजेताओं को सर्टिफिकेट और उपहार देकर सन्मानित किया गया।मीडिया से बातचीत करते हुए पवन मदान ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान महिलाओं के लिए ऑनलाइन कुकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था।ताकि वो अपनी कला का टैलेंट सबके सामने लेकर आए और घरों में ही अपना कुकिंग का हुनर सबको दिखा सके। इस इवेंट में पहला स्थान मोनिका अग्रवाल ने हासिल किया,दूसरा स्थान दिव्या ने और तीसरा स्थान सोनिया गोयल और शैली बांसल ने हासिल किया।इस कुकिंग कॉम्पिटिशन की जजमेंट सोनिया छाबड़ा,डॉली जग्गी,सपना मदान ने प्रतिभागियों के टैलेंट को देखते हुए उन्हें उपहार दिए।इस इवेंट में मैडम हरमीत ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की।इसी तरह नैंसी घुम्मन ने कहा कि बंधन इवेंट द्वारा समय समय पर बच्चों और महिलाओं के लिए इस तरह के इवेंट करवाते रहते है ताकि वो अपना टैलेंट सबके सामने ला सके।उनका मकसद है आज कल की पीढ़ी को पंजाबी सभ्याचार और पंजाबी रसोई की तरफ जोड़ना है।ताकि वो अपना टैलेंट देश विदेश तक पहुंचा सकें।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com