लुधियाना (विशाल, राजीव)- फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर के लिटरेरी सर्कल ने चेयरपर्सन राधिका गुप्ता की अध्यक्षता में वेबिनार का आयोजन किया। जिसमें लेखिका अनुजा चौहान ने अपनी नई किताब क्लब यू टू डेथ पर चर्चा की जोकि दिल्ली में हुई एक घटना पर आधारित है। इससे पहले लिटरेरी सर्कल की हेड पूजा चौहान वे वेबिनार की शुरूआत की और गरिमा अग्रवाल ने माडरेटर की भूमिका निभाई। अनुजा ने कहा कि किताब लिखने के दौरान थोड़ी पाबंदियों का अनुभव कर रही थी। वेबिनार के समापन से पहले मेंबर्स ने सवाल जवाब भी किए।
Previous Articleਸੈਸ਼ਨਜ਼ ਡਵੀਜਨ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿਖੇ ਨੈਸ਼ਨਲ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ ਦਾ ਆਯੋਜਨ 10 ਜੁਲਾਈ ਨੂੰ