- लोगों को वैक्सीनशन लगवा कर सरकार का सहयोग करना चाहिए :- अमरजीत सिंह जीता
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) – सरकार की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु लगाई जा रही वैक्सीन टीकाकरण मुहिम के तहत लुधियाना के वार्ड नं 1, अमन नगर स्तिथ न्यू दोआबा मोटर में निःशुल्क वैक्सीन टीकाकरण कैम्प लगवाया गया।जिसमें कैम्प में सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की टीम द्वारा करीब 250 लोगों को निःशुल्क वैक्सीन टीकाकरण लगवाई गई।कैम्प में 18 साल से ऊपर के लोगो को कोवेसिन और कोविशेल्ड वैक्सीन लगाई गई ।विशेष रूप से यह कैम्प लुधियाना नार्थ के विधायक राकेश पांडे की छत्रछाया में लगाया गया।इस दौरान अमरजीत सिंह जीता ने कहा कि अगर हमें कोरोना को खत्म करना है तो समय सरकार का सहयोग करना पड़ेगा सब को आगे आकर वैक्सीनशन जरूर लगवानी चाहिए।अगर हम खुद वैक्सीन लगवाए गए तभी हम अपने परिवार को बचा सकेंगे।।इस अवसर पर विशेष रूप से दुष्यन्त पांडे,बिंदिया मदान,रेशम नत,रिंकू सीडर,डॉ अमरीक सिंह सिधु,अश्वनी वर्मा,स्टीफन सिधु,जोरावर सिंह,शिपा आदि उपस्थित थे।