लुधियाना (विशाल, आयुष मित्तल) – में फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर ने शहर में विभिन्न जगहों घंटाघर चौक,मॉडल टाउन मार्केट और सराभा नगर मार्किट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक पंजाब पुलिस लुधियाना के सहयोग से कराया गया। नाटक के जरिए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। उनके द्वारा मेसज देते हुए कहा कि नशा समाज को घुन की तरह खाई जा रहा है। एक बार जो भी इसकी चपेट में आ रहा है, उसका जीवन तबाह हो रहा है। नशा रहित जीवन व्यतीत करने व इस संबंधी जागरूकता लाने के उद्देश्य से फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर के दिया।
Previous Articleਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਕੈਂਸਰ ਰਾਹਤ ਕੋਸ਼ ਯੋਜਨਾ ਅਧੀਨ 1.14 ਕਰੋੜ ਦੀ ਰਾਸ਼ੀ ਦਿੱਤੀ ਗਈ