Wednesday, March 12

नामधारी संप्रदा के मुखी ने विधायक तलवाड के घर पहुंच कर किया दुख साँझा

लुधियाना (संजय मिका, रिशव ) नामधारी संप्रदा के मुखी श्री उद्धे सिंह जी महाराज ने आज हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड के घर पहुंच कर उनकी धर्मपत्नी स्वर्गवासी मीनू तलवाड जी की मृत्यु पर अपना दुख का प्रकट करते हुए पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख साँझा किया और
परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की गुरु चरणों में अरदास की इस अवसर पर हरबस लाल तलवाड, कृष्णा तलवाड, अजय तलवाड, अनीता तलवाड,विकी वहल,अनु तलवाड, कुंवर तलवाड, सुबा हरभजन सिंह, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता के इलावा नामधारी संप्रदा के कई सेवा उपस्थित थे|

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com