Wednesday, March 12

एसजी एम निष्काम सेवा सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह कोविड-19 के दौरान जनमानस की सेवा करने वाले 35 डाक्टरों नर्सों व स्टाफ को सम्मानित किया गया

लुधियाना (विशाल, रिशव )- एस जी एम निष्काम सेवा सोसायटी द्वारा जवद्दी अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह कोविड-19 के दौरान जनमानस की सेवा करने वाले 35 डाक्टरों, नर्सों व स्टाफ को सम्मानित करने के लिए किया गया। मुख्य मेहमान पार्षद ममता आशु ने अस्पताल के डाक्टरों को सम्मानित करते हुए कहा कि कोविड मरीजों व टीकाकरण में पूरा सहयोग देने से ही महानगर में 10 लाख लोगों को टीकाकरण किया गया और अभी भी काफी यत्न करके बाकी लोगों को भी वैक्सीनेशन करने की जरूरत है। इस अवसर पर सोसायटी महासचिव प्रदीप ढल्ल ने सम्मानित डाक्टरों व स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पार्षद दिलराज सिंह, एसएचओ डा. जसविदर सिंह,डा. सीमा कौशल, डा. गुरलीन, डा. सिमरन सहित सोसायटी से रजत सूद, गिरधारी लाल गर्ग, पवन कांत वोहरा, सुखवर्धन जेतली, रमन मोदगिल, अमित वशिष्ठ, लवली कालडा, इंद्रजीत रायपुर, गोपाल चौहान आदि शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com