Saturday, May 10

रविवार लॉकडाउन खत्म ना किया और व्यापारियों को राहत पैकेज ना दिया गया तो रविवार को मीटिंग में बजेगा कैप्टन सरकार के खिलाफ आनदोलन का बिगुल !

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया ! जिसमें पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के महासचिव सुनील मेहरा , पवन लहर , अरविंद मक्कड़ , अश्विनी महाजन , राजीव अरोड़ा और सुरिंदर अग्रवाल ने पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब में डूब रहे कोरोना के 2020 – 21 के कारण डूब रहे पंजाब के व्यापार और उद्योग को बचाने के लिए सरकार कोई हमदर्दी नहीं दिखा रही ! पंजाब सरकार हर वर्ग को सहायता देने के लिए तैयार है जिसमें चाहे कोई भी कर्मचारी , किसान और कोई भी वर्ग है ! इन सभी को इग्नोर किया जा रहा है !आज देश की इकोनॉमी बहुत ही पिछड़ चुकी है और पंजाब की इकोनामी का बहुत बड़ा नुकसान हो चुका है ! पंजाब के 60% व्यापार और उद्योग बंद हो चुके हैं ! बैंकों के 60 % लोन के अकाउंट भी खाली हो चुके हैं ! लोगों को बैंकों के लोन की किस्तें भरनी भी मुश्किल हो चुकी हैं ! पंजाब के उद्योग का भारी पलायन भी शुरू हो चुका है ! इससे पंजाब की लेबर भी पलायन कर चुकी है इन सभी चीजों को देखते हुए पंजाब की सरकार सीरियस नहीं है जबकि चंडीगढ़ और जालंधर जैसे शहरों में रविवार के मार्केट को खोल दिया गया है ताकि पंजाब का व्यापार और उद्योग चले पंजाब में काफी जगह पर कर्फ्यू और लॉकडाउन को हटा दिया गया है ! पर पंजाब की कैप्टन सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है ! लुधियाना के सभी सांसद , विधायक , मंत्री और पंजाब की सरकार पूरी तरह से पंजाब के व्यापारियों के प्रति सौतेला व्यवहार बना रही है ! और आज पंजाब का व्यापार और उद्योग पटरी पर लाने के लिए यह जरूरी है कि कोविड-19 का दहशत का वातावरण पंजाब में बना हुआ है ! जिससे पूरे देश का व्यापारी पंजाब में आने से घबरा रहा है ! जबकि पंजाब में सभी कच्चा माल तैयार करने के लिए आता है और फिनिशिंग होकर माल बेचने के लिए जाता है ! पंजाब की 90 प्रतिशत इंडस्ट्री का माल तैयार होकर देश और विदेशों में बिकता है ! इस पर पूरी तरह से रोक लग गई है ! पंजाब सरकार कोई भी सहायता करने को तैयार नहीं है ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने कई धरने और प्रदर्शन पंजाब सरकार के खिलाफ किये है ! ऐसा करने से पंजाब सरकार को होश तो आई ! जिसमें लॉकडॉउन को खोला और कर्फ्यू के समय में कमी भी की है ! जो पंजाब की मैनचेस्टर शहर लुधियाना का दहशत का वातावरण का बना हुआ है ! लुधियाना की बहुत  भारी ट्रेड इंडस्ट्री क्रैश हो गई है ! और आर्थिक रूप से अपाहिज हो चुकी है लुधियाना का व्यापार ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर है जिस को बचाने के लिए पंजाब की सरकार कोई भी राहत पैकेज नहीं दे रही है जिससे पंजाब के व्यापारी दुखी होकर व्यापार और इंडस्ट्री को भारी संख्या में पलायन हो रहा है ! लेबर पंजाब में आने को तैयार नहीं है जिससे पंजाब के व्यापारियों को लेबर की भारी कमी हो रही है ! लुधियाना का एक लाख उद्योग अपंग हो चुका है और रविवार की 50 होलसेल मार्केट लुधियाना में ही है ! रविवार को लॉकडाउन बंद करना होटल , रेस्टोरेंट और उद्योगों को बंद करना पंजाब के व्यापार और उद्योग को लक तोड़ने के बराबर है ! जिसके कारण पंजाब का व्यापार और  उद्योग तबाह हो रहा है ! कैप्टन सरकार व्यापारियों को सुनने के लिए तैयार है ना उनसे बात करने को तैयार है ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने पंजाब सरकार को चेतावनी दी है कि पंजाब सरकार कोरोना कर्फ्यू को उठाए और साथ ही व्यापारियों को राहत पैकेज दे अगर पंजाब सरकार रविवार को लॉकडाउन नहीं हटाती तो पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की एक हंगामी मीटिंग होगी जिसमें पंजाब के मंत्री और कैप्टन सरकार का घेराव और आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया जाएगा ! इसकी सारी जिम्मेदारी कैप्टन सरकार की होगी ! पंजाब के वातावरण को आसान नहीं बनाती तो जिससे पंजाब का दहशत का वातावरण खत्म नहीं होता !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com