- पीएसडीआईसी चेयरमैन बावा ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर कैंप का किया उदघाटन
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन) : कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन वार्ड 41,जैमल ङ्क्षसह रोड पर वार्ड इंचार्ज रेशम सिंह सगू की देख रेख में किया गया। इस कैंप का उदघाटन पीएसडीआईसी चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर किया। बावा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु जरूरी है कि हम सभी वैक्सीन अवश्य लगाए व दूसरो को भी इस बात के लिए प्रेरित करे कि वह भी वैक्सीन लगाने हेतु आगे आए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार व जिला प्रशासन की कोरोना से बचाव संबधी नियमों की पालणा करे। इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रधान अश्वनी शर्मा,हलका आत्म नगर के इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल, गुरप्रीत सिंह,इशवरजोत चीमा,गोपी पार्षद,सतपाल सिंह लोहारा,लखविंदर सिंह लाली,सुखविंदर सिंह जगदेव,जसवीर सिंह पनेसर,बलविंदर सिंह गोरा,जसदीप सिंह दीपा,बलविंदर सिंह हूंजन,जगदीप सिंह बिरदी आदि उपस्थित थे। फोटो बावा वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर कैंप का उदघाटन करते हुए। इस अवसर पर कमलजीत सिंह कड़वल व रेशम सिंह सगू आदि भी दिखाई दे रहे है।