Wednesday, March 12

निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में इस्लाम गंज में लगाया भंडारा व मीठा जल

  • इस्लाम गंज रोड पर लंगर बांटते गोल्डी सभरवाल,सोनू चायल,गोतम
    चायल, संदीप चायल व अन्य

लुधियाना (मदनलाल , सचिन)निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में आज चायल परिवार की तरफ़ से सोनू चायल,गौतम चायल,संदीप चायल आदि ने इस्लाम गंज रोड़ पर विशाल भंडारा व मीठे जल की सेवा की गई, ईस मोके पर पुहंचे युवा मैत्री संघ के प्रधान गोल्डी सभरवाल व बिन्नी सभरवाल को सन्मानित किया गया,गोल्डी सभरवाल ने कहा कि इस दिन व्रत रखने से वर्ष में आने वाली सभी एकादशियों का फल मिलता है व इस दिन पाठ पूजा व दान पुण्य करने से भगवान लक्ष्मी नारायण जी की आपार किरपा मिलती इंसान धन संपदा व वैभव से पूर्ण होता है व इसके साथ साथ मनुष्य को अपने पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com