Saturday, May 10

मिशन स्माइल और एक नूर सेवा केंद्र ने फादर्स डे पर गरीब लोगो के लिए 5 रुपए भोजन थाली का शुभारंभ किया

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-जब दिल मे चाह हो सेवा करने के लिए तो कोई भी पीछे नहीं रह सकता और धीरे धीरे आगे बढ़ता जाता है ।ऐसा कहना है मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा और वाईस प्रेसिडेंट मंजू सेठी का।कुछ अलग करने चाह में और सेवा के ज़ज़्बे को साथ में लेकर रविवार को फादर्स डे पर मिशन स्माइल और एक नूर सेवा केंद्र की तरफ से धुरी लाइन फाटक के पास शनि मंदिर में लोगों के लिए 5 रुपये की थाली का लंगर शुरू किया। जिसमें इस सेवा में साथ में अंजाम दिया एक नूर नेकी की रसोई के प्रधान जैन ने ।इन का मकसद यही है कि कई लोगों का कोरोना के बाद काम बहुत कम हो गया है ऐसे मे अगर मज़दूरों को और रिक्शा वालों के पास काम कम है तो उनको 5 रुपये में खाना आसानी से मिल जाएगा और उनको यह भी नही लगेगा कि खाना मांग कर खाया ,उनका स्वाभिमान भी बचा रहे और पेट भी भर जाए ,इसी मक़सद के साथ मिशन स्माइल और एक नूर ने मिल कर यह उपराला किया गया है और सोनिया छाबड़ा का कहना है कि फादर्स डे पर मेंबर्स के पापा से इस कार्य की शुरुआत हो तो सब का आशीर्वाद साथ होता।इस सब में मिशन स्माइल के सब मेंबर्स ने राशन में योगदान डाला है।विशेष रूप से पंजाब भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कपूर।उन्होंने मिशन स्माइल द्वारा किए जा रहे कर्यो की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि हर किसी को ऐसे कामों के लिए आगे आना चाहिए।यहाँ एक नूर के मेंबर्स और मिशन स्माइल के मेंबर्स दलजीत बग्गा,परमजीत ,इंदरजीत ,नरिन्द्र ,सपना ,जसप्रीत  ,सतवंत ,चरणजीत ,राहुल आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com