लुधियाना (विशाल,आयुष मित्तल )-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां जोशी नगर धाम द्वारा श्रंखलाबद्ध 184 चौंकी का आयोजन किया गया। चौंकी का आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में अभी गर्ग ,शायना अग्रवाल की शादी के उपलक्ष में उनके पिता सचिन अग्रवाल व् भाई साहिल अग्रवाल परिवार द्वारा किया गया। मंदिर के आचार्यों द्वारा विधिविधान मंत्रोउच्चारण के साथ पवित्र ज्योत को प्रवज्वलित किया गया। चौंकी में मंदिर की संकीर्तन मंडली बलजीत सिंह पीता व् रोहित डंग द्वारा श्री बालाजी महाराज जी की महिमा का गुणगान किया गया।अवसर पर प्रधान अमन जैन व् सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्व अशोक जैन जी द्वारा सनातन धर्म के प्रचार व् विस्तार के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज भगवान की चौंकी का आयोजन किया गया था और उनकी अध्यक्षता में देश भर में श्री बालाजी महाराज जी की चौंकी कराई जा चुकी है और उनके पदचिन्हों का स्मरण करते हुए यह श्रंखला का प्रयास उनके द्वारा जारी रहेगा।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन व् कमेटी द्वारा आयोजक परिवार को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। इस अवसर पर अरविन्द टिल्लू,पंडित रामजी,पंडित विष्णु जी,व् अन्य उपस्थित हुए।
Previous Articleमिशन स्माइल और एक नूर सेवा केंद्र ने फादर्स डे पर गरीब लोगो के लिए 5 रुपए भोजन थाली का शुभारंभ किया
Next Article जन सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य : प्रिंस अरोड़ा