Saturday, May 10

क्रिश्चियन कम्युनिटी ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला, 117 हलकों में उतारे जाएंगे उम्मीदवार

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-पंजाब क्रिश्चियन कम्युनिटी ने कांग्रेस सहित सभी सियासी पार्टियों पर सौतेले व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए पंजाब विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनाव लड़ने तथा सभी 117 विधानसभा में अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला किया है।क्रिश्चियन कम्युनिटी की पंजाब स्तर की बैठक यहां पंजाब माता नगर में हुई, जिसमें उक्त फैसला किया गया। क्रिश्चियन फैडरेशन के नेता एलबर्ट दुआ ने बताया कि आज तक किसी भी सरकार ने क्रिश्चियनों को उनके अधिकार नहीं दिए। दलितों की बात हर पार्टी करती है परन्तु क्रिश्चियन दलितों की बात कोई नहीं करता। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी सिवासी पार्टियों से मांग की है किवह अपने क्रिश्चियन कार्यकर्ताओं का सम्मान करे तथा उन्हें विधानसभा के लिए टिकट दे। यदि एक महीने तक सियासी पार्टियों ने इस बारे कोई फैसला नहीं किया तो क्रिश्चियन कम्युनिटी 2022 के विधान सभा चुनाव लड़ेगी और सभी 117 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि विधानसभा के आधा दर्जन के करीब हलकों में क्रिश्चियन कम्युनिटी के वोट निर्णायक स्थिती में है तथा दो दर्जन से ज्यादा हलकों में इनकी संख्या 20 से 25 हजार के बीच है। दुआ ने कहा कि जल्द ही दोआबा मालवा माझा की इसाई कम्यूनिटी की बड़ी कांफ्रेंस करके चुनाव के संबंध में बड़े फैसले किए के जाएंगे।बैठक में फादर डैनियल गिल की विशेष उपस्थिति रही। इनके अलावा मीटिंग में सनावर भट्टी, सैमसन डोगरा, संदीप संधु, अनूप भट्टी, अजमेर मसीह, संदीप खोखर, अरूण मलिक, एमरन गिल, सुरिंदर सहदेव, मनोज मलिक, जौनसन गिल, इरफान मसीह, मसीह जौन, रोहितपाल, परवेश आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com