Saturday, May 10

यूथ कांग्रेस ने दस जरुरतमंद विद्यार्थीयो की फीस जमा करवा सेवा दिवस के रुप में मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना यूथ कांग्रेस ने कमला लोहटिया कालेज के दस जरुरतमंद विद्यार्थीयो की बकाया फीस जमा करवा कर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का जन्म दिन सेवा दिवस के रुप में मनाया। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष योगेश हांडा ने कालेज प्रिंसीपल राजेश मरवाहा व कालेज प्रंबधन कमेटी सदस्य गौरव अग्रवाल को कालेज फीस चैक के रुप में भेंट की। इस अवसर पर लुधियाया यूथ कांग्रेस के प्रभारी मुजिमल अली खान विशेष तौर पर उपस्थित रहे। वहीं अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में यूथ कांग्रेसियो ने दिव्यांग व स्लम क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को खिलौने, स्टेशनरी, चाकलेट, बिस्कुट सहित अन्य सामान वितरित किया। योगेश हांडा ने राहुल गांधी को देश की युवा पीढ़ी का भरोसा बताते हुए कहा कि राहुल ने कोरोना संकट में सूत्रधार बन कर पीडि़तों की मदद करके देश की सता पर काबिज गूंगी बहरी सरकार को झंझोड़ कर मजबूर किया कि वह नींद से जागकर लोगो की मदद करे। सेवा दिवस के रुप में मनाए जा रहे राहुल के जन्म दिन पर चर्चा करते हुए हांडा ने कहा कि यूथ कांग्रेस ने कोरोना संकट जैसी विकट परिस्थिति में आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों से संबधित विद्यार्थीयों की फीस जमा करवा कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाया है। वहीं लुधियाना में अलग अलग स्थानों पर जरुरतमंद परिवारों तक सहायता पंहुचा कर युवा कार्यकर्ताओ ने अपने महबूब नेता का जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया है। इस अवसर पर लुधियाना यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष चेतन थापर, महासचिव आकाश तिवारी, मानिक मल्हौत्रा, साहिल शर्मा, विधानसभा सैंट्रल के अध्यक्ष अवी मलहौत्रा, उतरी विधानसभा अध्यक्ष कमल सिक्का, आत्म नगर विधानसभा अध्यक्ष मनराज ठुकराल, जिला सचिव विजय हंस काली, प्रणव जैन, सूर्य वशिष्ठ, दिप्यांशु शर्मा, विक्की वर्मा, कुणाल शर्मा, निखिल गाबा, गौतम सिद्धू, कमल मांगट सहित अन्य भी उपस्थित रहे। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com