- 2022 में पंजाब की जनता फिर से अमरेन्द्र सिंह को बतौर कैप्टन सौपेंगी पंजाब की बागडोर : अक्षय/ अवि
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- कांग्रेस के छात्र संगठन एन.एस.यू.आई ने हर टीम का कैप्टन एक ही होता है अभियान आरम्भ किया। इस दौरान एन.एस.यू.आई के पंजाब अध्यक्ष अक्षय शर्मा ने संगठन के जिलाध्यक्ष अवि वर्मा व पंजाब सचिव हैप्पी लाली की उपस्थिति में उक्त अभियान का पोस्टर व टी-शर्ट रिलिज की। अक्षय शर्मा व अवि वर्मा ने कैप्टन एक ही होता है अभिायन की जानकारी देते हुए कहा कि चाहे खेल का मैदान हो या फिर कोई राजनितिक प्लेटफार्म हर टीम का कैप्टन एक ही होता है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को कांग्रेस सरकार का कैप्टन बताते हुए उन्होने कहा कि पंजाब की जनता ने वर्ष-2017 के चुनाव में उन्हें बतौर कैप्टन पंजाब की सता सौंप कर राज्य के विकास की बागडोर सौंपी थी। जिस पर खरा उतरते हुए अमरेन्द्र सिंह ने कोरोना के संकट काल में भी राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखा। कांग्रेस सरकार के अब के साढ़े चार वर्ष के शासनकाल से संतुष्ट जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस नेतृत्व पर विश्वास जताने का मन बना लिया है। कैप्टन एक ही होता है अभियान की जानकारी देते हुए शर्मा व अवि ने कहा कि हर गांव-हर शहर में दस्तक देकर एन.एस.यू.आई कार्यकर्ता पंजाब सरकार के कार्यकाल में हुए विकास व शुरु की गई जनहितैषी नितियों की जानकारी हर घर तक पंहुचाएगी। इस अवसर पर दिव्यांशु अरोड़ा, मिंकल बिरला, अनमोल दत, आदित्यपाल सिंह, रमन ओबराय, हैरी विरदी, निक्क काहलों, केश्व मेहता, जगदीप, जे.पी सरपंच, राहुल शर्मा, सन्नी मलिक, राहुल ढल्ल, गैरी सिंह, मनवीर, सागर, नूर व अन्य भी उपस्थित रहे।