- भ्र्ष्टाचार निगम कर्मचारियों ने किया ओर भुगत रही है आम जनता, बिना अपना रेकॉर्ड चेक किए भेज दिये 16000 नोटिस-प्रवीण बंसल
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- आज जब आम लोगों को नगर निगम लुधियाना की ओर से नोटिस मिलने शुरू हुए की बिज़ली विभाग से पता लगा है कि आपने नया मीटर लगवाया है यानी आप ने नई उसारी की है और जिस परिसर में बिज़ली का नया मीटर लगा है उसकी उसारी के सबूत पेश करो वर्ना कानून की विभिन्न धाराओं के अधीन आप पर कार्रवाई होगी और जुर्माना लगेगा, तो ऐसे पीड़ित लोग पँजाब भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल व भाजपा लोकल बॉडी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व पूर्व पार्षद इंद्र अग्रवाल को मिले तो उन्होंने नोटिसों की कापियां व कुछ पीड़ित लोगों को साथ लेकर नगर निगम डी ज़ोन में MTP स.बिंद्रा से मुलाकात की तो उन्होंने ने बताया कि निगम को बिज़ली बोर्ड से पता लगा है कि पिछले कुछ समय में बिज़ली के 16 हज़ार मीटर नए लगे हैं और नक्शे बहुत कम पास हुए हैं इसलिए नया मीटर लगाने वाले सभी लोगों को यह नोटिस दिए गए हैं ताकि नई इमारत बनाने का जुर्माना लिया जा सके इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री बंसल व अग्रवाल ने कहा कि यह कैसा मोहम्मद तुगलकी इंसाफ है कि निगम अधिकारियों की नाक के नीचे मिलीभगत से ही ऐसी इमारते बनीं ओर नोटिस बिना अपना रिकॉर्ड या TS-1 रजिस्टर या मौका चेक किये सभी को थमा दिए गए, बंसल ने कहा कि किसी ने सिंगल फेस की जगह 3 फेस का मीटर लगवाया हो, किसी ने किराएदार को अलग से लगवा कर दिया तो किसी ने लोड बढ़वाया या कहीं एक ही मकान में भाई भाई अलग हो गए और अलग मीटर लगवा लिए पर निगम ने बिज़ली बोर्ड का रिकॉर्ड के आधार पर सभी को मुजरिम बना डाला और 16 हजार नोटिस भेज कर कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहे शहरियों के अंदर एक दशहत का माहौल पैदा कर दिया जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी, प्रवीण बंसल ने कहा गुनाह कुछ लोगों ने किया होगा और मेयर के हुक्मानुसार निगम अधिकारियों ने सर्जीकल स्ट्राइक हज़ारों बेगुनाहों पर कर दी और उन निगम अधिकारियों ने जिन्होंने पहले भी भ्र्ष्टाचार से इमारतें बनवाईं थीं उन्हीं अधिकारियों एक बार फिर से जनता को लूटने का रास्ता दे दिया, इस अवसर पर मौजूद पीड़ित डॉ. जतिंदर कुमार ने कहा उसके 40 पुरानी रिहायशी मकान में भाई ने अलग से मीटर लगवा लिया तो यह नोटिस आ गया और नोटिस लेकर आने वाले निगम कर्मचारी ने कहा चिंता मत करें 10-15 हज़ार में मामला सुलट जाएगा और ऐसा ही एक अन्य पीड़ित अभय कुमार जिंदल का कहना था, इस अवसर MTP बिंद्रा ने आश्वासन दिया कि शिष्टमंडल से चर्चा करके इन नोटिसों से आम व बेकसूर जनता को आ रही दुश्वारियों का संज्ञान उन्हें हो गया है और वह उच्चाधिकारियों से चर्चा करके इस समस्या का हल निकालेंगे ओर जनता को किसी भी तरह से तंग परेशान या भ्र्ष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा, इस अवसर पर बंसल ने कहा जब मेयर व कमिश्नर चेन्नई दौरे से वापिस आ जाएंगे तो उन्हें इन नोटिसों को वापिस लेना होगा वर्ना भाजपा लोगों को साथ लेकर आंदोलन करेगी, इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता किरपाल सिंह, सुनील धींगरा, मुकेश गौतम, डॉ. जतिंदर कुमार, अभय कुमार जिंदल आदि उपस्थित थे,
Attachments area