Wednesday, March 12

कुमार संजीव द्वारा गाया गया जय जय शनिदेव भजन महंत सुरेश महाराजा की अध्यक्षता में किया गया रिलीज़

लुधियाना (राजीव, सचिन) -शनि देव जय जय शनि देव भजन महंत सुरेश महाराज की अध्यक्षता में प्रीतम स्माल फोक्स स्टूडियो सुभाष नगर में रिलीज किया गया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने इस भजन को गाया लेखक तारा सिद्धू संगीत गगन सिद्धू वीडियो हरप्रीत सिंह वालिया जसविंदर सिंह वालिया ने 3 डी तैयार किया है आप यू ट्यूब के माध्यम से इस भजन देख सकते है रोहित मेहरा रॉकी चनोरिया जसवीर सिंह घुलाल इस अवसर पर मोजूद रहे महंत सुरेश महाराज ने आशीर्वाद देते हुए कहा कर्म फल दाता शनि देव भगवान अपने भगतो पर हमेशा शुभ आशीर्वाद देते है इंसान को नेक कर्म करने चाहिए और साथ साथ महारानी के चलते प्रभु के चरणों में संसार के भले की अरदास भी की गायक कुमार संजीव ने सबका धन्यवाद किया

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com